Monday, June 6, 2011

१०८१ वाहनों पर ७६,६०० रूपये अर्थदण्ड


इन्दौर - दिनांक ०६ जून २०११-उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वी क्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात थाना पूर्वी  में पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों को नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी प्रकार के वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु दिये गये आदेष के परिपेक्ष्य में आज यातायात विभाग व्दारा बिना मीटर से सवारी ढोते हुए ३३६ चालान, रॉग पार्क एवं ओव्हर लोडिंग करते ९८ मैजिक तथा २९ सिटी वेन के चालान,दुपहिया वाहन चालकों व्दारा बिना हेलमेट वाहन चलाने पर ३८९ चालान,चार पहिया वाहन चालक व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर ५७ चालान,दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी १६५ चालान,नगरसेवा का १ चालान,बस वाहन के ६ चालान सहित कुल १०८१ चालान बनाकर ७६,६०० अर्थदण्ड किया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ८२  वाहनों पर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गयी है ।
               विश्रांति चौराहे से पब्लिक सेनीटरी के बीच  आधा किमी. दूरी का सीवर पाईप लाईन कार्य  जवाहर लाल नेहरू शहरी ग्रामीण मिषन के तहत ३० दिन मे ंकार्य पूर्ण किया जाना है । अतएव मालवामिल चौराहे से विश्रांति चौराहे की ओर जाने वाला ट्राफिक डायवर्ड किया जाकर पाटनीपुरा चौराहे से परदेषीपुरा चौराहा होकर जावेगा । विश्रांति चौराहे से मालवामील चौराहा आने वाला यातायात पूर्ववत जारी रहेगा । उपरोक्त डायवर्सन दिनांक ८-६-११ से दिनांक ७-७-११ तक जारी रहेगा ।

No comments:

Post a Comment