इन्दौर - दिनांक १६ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यतः के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में आज यातायात विभाग व्दारा ९९८ चालान बनाते हुए ४९.९०० रूपये अर्थदण्ड किये गये है । इसके साथ ही साथ यातायात विभाग के चालानकर्ता अधिकारियों व्दारा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले १४ वाहन चालकों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही, वाहनों की नम्बर प्लेट नियमानुसार नहीं होने पर अथवा बिना नम्बर प्लेट के वाहनों के विरूध्द १६ चालान, बिना मीटर डाउन किये मनमाने किराये पर यात्रियों को लाने ले जाने वासे आटोरिक्षा चालकों के विरूध्द १९ चालान, रॉग पार्क टाटा मैजिक ४९ तथा रॉग पार्क सिटी वेन वाहनों १६ चालान किये गये । २१ चालान चार पहिया कार वाहनों के चालकों व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर तथा ३ चालान उपनगरीय बस वाहनों पर करते हुए कुल ११३६ चालान बनाकर ७९०५० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया ।
यातायात विभाग व्दारा पुनः नगर के सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में मडगाड रबर, यथाषीध्र लगवाये इसके साथ ही साथ बरसात के मौसम अक्सर रात्रि के समय वाहनों की ब्रेक लाईट,पार्किग लाईट,इण्डीकेटर लाईट चालू न होने से दुर्धटना होने की ज्यादा संभावना निर्मित रहती है । अतः वाहनों की इन आवष्यक उपकरणों की स्वयं जॉच करते हुए अविलम्ब दुरूस्त कराकर वाहन दुर्धटनाओं की रोकथाम में यातायात विभाग का सहयोग प्रदान करें ।
No comments:
Post a Comment