Thursday, June 9, 2011

२६० दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये जाने पर कार्यवाही, कुल ७२० वाहनों पर ५३,८०० रूपये अर्थदण्ड


इन्दौर - दिनांक ०९ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह  ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा दुर्घटना की रोकथाम कार्यवाही के अन्तर्गत दो पहिया वाहनों के चालकों व्दारा बिना हेलमेट वाहन चालन करने की प्रवृत्ति पर नियन्त्रण हेतु लगातार मो.व्ही.एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है । इस अभियान में यातायात विभाग व्दारा आज २६० दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन चालन करते पाया जाने पर उन पर मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के समन शुल्क वसूल किया गया है । इसके साथ ही साथ दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने पर ७६ चालान,बिना मीटर से यात्रियों को ले जाने की कार्यवाही में १० आटोरिक्षा वाहनों के चालान,आटोरिक्षा वाहनों व्दारा बिना वर्दी धारण किये वाहन चलाते पाये जाने पर ४४ चालान,तथा आटोरिक्षा वाहन को रॉग पार्क खड़े करने पर १५ चालान किये गये है ।
              यातायात विभाग व्दारा नगर के यात्री वाहनो ंपर भी लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए ७९ चालान रॉग पार्क टाटा मैजिक वाहन के, २६ चालान इन वाहनों के चालकों व्दारा वर्दी न पहनने पर किये गये, २६ चालान टाटा मैजिक वाहन में पैरदान पर सवारी  लटकाने पर किये गये है ।  १० चालान सिटीवेन पर वाहन चालकों के किये गये है जिसमें ५ चालान चालकों व्दारा वर्दी नहीं पहनने पर तथा ५ चालान सिटीवेन को रॉग पार्क खड़ी कर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने की कार्यवाही करते पाये जाने पर किये गये है । ४३ चालान कार वाहनों के चालकों के किये गये है,इनके व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाये गये गये थे । २० चालान नगरसेवा, १८ चालान बस तथा २ चालान ट्रक वाहनों पर किये जाकर आज की कार्यवाही में कुल ७२० चालान किये जाकर ५३,८०० रूपये अर्थदण्ड वसूला गया है । यातायात विभाग के पेंथर स्क्वाड व्दारा व्यस्त बाजार एवं मार्गो पर रॉग पार्क खड़े चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों पर नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही की जा  रही है ।

No comments:

Post a Comment