Wednesday, June 15, 2011

बिना हेलमेट धारण किये ९७० दो पहिया वाहनों पर कार्यवाही सहित कुल १०६४ चालान ७५,४०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक १५ जून २०११-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह  ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यतः के साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले यात्री वाहनों पर विषेष रूप टाटा मैजिक,सिटी वेन,आटोरिक्षा तथा उनगरीय बस वाहनों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है । आज की कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा रॉग पार्क खड़े होकर यात्रियों को चढाने-उतारने की कार्यवाही में लिप्त ३३ टाटा मैजिक तथा ३४ सिटीवेन वाहनों के विरूध्द रॉग पार्किग के तहत कार्यवाही की इसके साथ ही साथ बिना मीटर डाउन किये मनमाने रेट ठहरा कर  यात्रियों को लाने ले जाने आटो रिक्षा चालकों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए १९ आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द कार्यवाही की गयी है । ८ बस वाहनों के विरूध्द भी यातायात विभाग व्दारा उपरोक्तानुसार कार्यवाही की गयी है ।
                यातायात विभाग व्दारा आज चलाये गये अभियान में ९७० दो पहिया वाहन चालकों के विरूध्द अर्थदण्ड की कार्यवाही करते हुए ४८,५०० रूपये समनषुल्क वसूल किया गया है ।  इसके अतिरिक्त यातायात विभाग व्दारा अन्य  वाहनों के विरूध्द ९४ चालान करते हुए २६,९०० रूपये समनषुल्क वसूल किया गया है ।

No comments:

Post a Comment