इन्दौर -दिनांक २५ मई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर शहर में भूमि संबंधी अपराधो के बढ़ते क्रम को देखते हुए दिनांक २६.०५.२०११ से २८.०५.२०११ तक प्रतिदिन शाम ०४.०० बजे से पुलिस थाना स्तर पर जनसुनवाई की जावेगी। जिन नागरिको को भूमि/प्लॉट संबंधी किसी व्यक्ति/कॉलोनाईजर/कॉलोनी डेवलपर या अन्य से कोई षिकायत है तो वह निम्नलिखित रोस्टर के अनुसार संबंधित पुलिस थाने पर अपनी षिकायत दर्ज कराकर समस्या से निदान पा सकते है।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस थाने पर संबंधित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी एवं थाने के अन्य पुलिस अधीकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा किसी एक पुलिस थाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी स्वयं पहुचेगें। जनसुनवाई का रोस्टर निम्न प्रकार है -
दिनांक २६.०५.११ को शाम ०४.०० बजे से - पुलिस थाना तुकोगंज, छोटी ग्वालटोली, हीरानगर, खजराना, भवरकुऑ, छत्रीपुरा, एरोड्रम, राजेन्द्र नगर, मानपुर, हातोद, बेटमा
दिनांक २७.०५.११ को शाम ०४.०० बजे से - पुलिस थाना एमजी रोड़, पलासिया, बाणगंगा, एमआईजी, रावजीबाजार, पंढरीनाथ, सदर बाजार, चंदननगर, किषनगंज, क्षिप्रा, गौतमपुरा, खुडै+ल
दिनांक २८.०५.११ को शाम ०४.०० बजे से - पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली, संयोगितागंज, परदेषीपुरा, विजयनगर, जूनी इंदौर, सराफा, मल्हारगंज, अन्नपूर्णा, लसूड़िया, महूॅ, सांवेर, देपालपुर, सिमरोल, बड़गौंदा
No comments:
Post a Comment