Monday, May 30, 2011

बिना परमिट एवं रूट परमिट का उल्लंधन करते ४० टाटा मैजिक/सिटीवेन वाहनों के विरूध्द कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक ३० मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज प्रातः समय से बिना परमिट तथा रूट परमिट का उल्लंघन करने वाली टाटा मैजिक एवं सिटी वेन वाहनों के विरूध्द विषेष अभियान चलाकर चलाकर कार्यवाही की । यातायात थाना पूर्वीक्षेत्र में थाना प्रभारी यातायात एच.एस.रघुवंषी तथा निरीक्षक अरविन्द तिवारी के नेतृत्व में तथा इसी प्रकार पष्चिम क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक एच.के.कन्हौआ के नेतृत्व में यह कार्यवाही संचालित की गयी । यातायात विभाग व्दारा पूर्वीक्षेत्र में मरीमाता से बाणगंगा रोड़, पाटनीपुरा,भमौरी एवं रिंगरोड तथा पष्चिम क्षेत्र में धार रोड़,अन्नपूर्णा रोड़,एयरर्पोट रोड़ तथा खण्डवा रोड़ पर कार्यवाही करते हुए ४० टाटा मैजिक एवं सिटीवेन को पकड़ा जाकर मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी । 
                इसके साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा बिना हेलमेट का उपयोग करते हुए ५५० दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द अर्थदण्ड की कार्यवाही करते हुए २७,५०० रूपये अर्थदण्ड किया गया । इस सम्पूर्ण कार्यवाही यातायात विभाग आज कुल ६१० वाहनों पर कार्यवाही कर ४१,५५० रूपये अर्थदण्ड किया गया ।

No comments:

Post a Comment