Tuesday, May 3, 2011

जनहित में प्रकाषित

इन्दौर-दिनांक ०३ मई २०११-सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नषा आज हमारे समाज एवं परिवार के लिये एक अभिषाप बन चुका है  और इस गंभीर चुनौती से निपटने के लिये मध्यप्रदेष शासन व्दारा मादक पदार्थो की धरपकड के एवं इसके कारोबार में लिप्त अपराधियो की धर पकड किये जाने हेतु मध्यप्रदेष पुलिस की नारकोटिक्स विंग इन्दौर जिले मे स्थापित की गई है । नारकोटिक्स विंग का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेष होकर विंग व्दारा मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त अपराधियो की धर पकड का कार्य किया जाकर मादक द्रव्यो के कारोबार पर अंकुष लगाने के प्रयास किये जा रहे है , परन्तु यह विंग अपने मिषन में पूर्ण रूप से तभी सफल हो पायेगी जब आम जनता का सहयोग इस विंग को मिल पायेगा।
    अतः आम जनता को सूचित किया जाता है कि आप अपने मोहल्ले, गली, गांव या शहर में कहीं भी मादक पदार्थो के विक्रय या कारोबार से संबंधित कोई भी सूचना देकर अपराधियो को गिरफ्तार करवाना चाहते है तो आप मध्यप्रदेष पुलिस की नारकोटिक्स विंग इन्दौर में पदस्थ निम्नलिखित अधिकारियो को उनके दूरभाष अथवा मोबाईल नम्बर पर गोपनीय रूप से सूचना देकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर सकते है । सूचना देने वाले का नाम व पता पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा । आषा है कि इस पुनीत कार्य में सहयोग देकर आप उन हजारो छात्र-छात्राओ और नवयुवको को बर्बाद होने से बचाने का पुण्य प्राप्त करेंगे जो पुरी तरह से नषे के आदि हो चुके है । निम्न दूरभाष /मोबाईल नम्बर पर सूचना देने का कष्ट करे ।
१ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स-०७३१-२४९९४१४, मोबाईल- ९४२५६५००७७
२ उप पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स -   ०७३१-२४९८१११, मोबाईल- ९९७७७२८००५
३ थाना प्रभारी नारकोटिक्स थाना - ०७३१-२४९१८५९, मोबाईल ९८२७७९४८०२
४ उप निरीक्षक नारकोटिक्स  - मोबाईल ९९२६६१९७३

No comments:

Post a Comment