इन्दौर - दिनांक १५ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में अपराध शाखा की टीम द्वारा आज १५ मई २०११ को होल्कर स्टेडियम इंदौर में होने वाले आईपीएल मैच के टिकिटो की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिनसे ४८ टिकिट कीमती करीबन ५७ हजार ४०० रूपये के बरामद किये गये है।
क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति होल्कर स्टेडियम इंदौर के बाहर आईपीएल मैच के टिकिट ब्लैक में बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की दो टीम बनायी गई जिसमें एक टीम में निरीक्षक किषन पवांर, प्रआर. ओमप्रकाष तिवारी, आरक्षक विजय सिंह, दिलीप एवं दूसरी टीम में उपनिरीक्षक सोमा मलिक बागड़ी, आरक्षक सुरेष यादव, सुरेष मिश्रा, राजेष राठौर, योगेष परमार, ओमप्रकाष सोलंकी को रखा गया। क्राईम ब्रांच की उक्त टीमो द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर दबिष दी गई तथा आईपीएल मैच की टिकिट ब्लैक करते ०२ व्यक्तियो को रंगे हाथो पकड़ा गया। उपनिरीक्षक सोमा मलिक बागड़ी की टीम द्वारा बास्केट बॉल के पास से जिस आरोपी को पकड़ा गया उसका नाम पता पूछते उसने अपना आमेष कुमार पिता रामवीर कुमार (२२) निवासी ग्राम मिरगामी तहसील साषनी जिला महामाया नगर उत्तरप्रदेष तथा निरीक्षक किषन पवार की टीम द्वारा जिस आरोपी को पकड़ा गया उसने अपना नाम रजत पिता हरी लड्डा निवासी उषानगर एक्सटेंषन का बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी रजत लड्डा के कब्जे से २७०० रूपये कीमत के १० टिकिट, ८०० रूपये किमत की २२ टिकिट बरामद की गई। आरोपी आमेष कुमार से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने कुछ साथियो के साथ दिनांक ११.०५.२०११ से सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर के पास ज्योति लॉज में रूका हुआ था तथा उसने दिनांक १३ मई २०११ को हुए आईपीएल मैच के टिकिट भी ब्लैक किये है। पुलिस द्वारा आमेष के कब्जे से ०५ हजार रूपये नगद एवं आईपीएल मैच के ८०० रूपये कीमत वाले १६ टिकिट मिले है जो उसने बताया कि वह यह टिकिट १३०० रूपये में बेच रहा था तथा इसके पास से ०७ एटीएम कार्ड, ०२ कॉम्पलीमेंटरी टिकिट, आईपीएल का ०१ सर्विस प्रोवाईडर कार्ड भी मिला है जो कि आईपीएल के फाईनल मैच की समाप्ति तक वैध है। इस प्रकार पुलिस द्वारा आरोपियो से करीबन ६० हजार रूपये किमत की आईपीएल टिकिट बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लोगो के जुड़े होने की जानकारी मिलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment