Sunday, May 8, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले २० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ मई २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को २३.०५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ५७ वीर सावरकर नगर इंदौर से आईपीएल क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता ओमप्रकाष, मुकेष पिता ओमप्रकाष, बियाबानी निवासी आनंद पिता बालकृष्ण तथा पलसीकर कॉलोनी निवासी मोहित पिता चंद्रकांत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ टीवी, ०९ मोबाईल फोन, १० हजार ८०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १४.०० बजे चंदूवाला रोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रानी पैलेस इंदौर निवासी मोहम्मद जीमल पिता मोहम्मद हुसैन (४१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९९० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १३.३० बजे छीपा बाखल गली इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गोराकुण्ड इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता बाबूसिंह ठाकुर (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३३० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १८.०० बजे कोहिनूर कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अषरफ, वाहिद, शब्बीर, असलम तथा बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १६.१५ बजे ग्राम लिम्बोदा गारी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मदनलाल, जानकीलाल, विक्रम तथा दिनेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०७ मई २०११ को १०.०० बजे तिल्लोर खुर्द से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले तेजराम, कन्हैयालाल, धर्मेन्द्र, पप्पू तथा लालसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment