इन्दौर - दिनांक ०९ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ/देहात श्री पी.व्ही. शुक्ल ने बताया कि अवैध हथियारो की पतारसी कर पकड़ने के निर्देष दिये गये थे। एसडीओपी महूॅ सी.पी. सिंह के नेतृत्व में बड़गौंदा एवं महूॅ पुलिस ने अवैध हथियारो का कारोबार करने वाले ६ सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर ११ अवैध हथियार (पिस्टल, रिवाल्वर, कट्टा) कारतूसो सहित बरामद करने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी बड़गौंदा पी.एस. मरावी व उनकी टीम को पतारसी के दौरान दिनांक ०८.०५.२०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पूनम नामक व्यक्ति ग्राम कोदरिया में अवैध हथियार सप्लाय कर बेच रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़गौंदा थाना प्रभारी व उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए बदमाष पूनमचंद्र पिता पे्रमनारायण (२२) निवासी ग्राम कोदरिया को ३२ बोर की २ पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार कर धारा २५,२७ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया । पूनमचंद्र से की गई पूछताछ के आधार पर बड़गौंदा व महूॅ पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगर सरदार नानू को रिवाल्वर व कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया। इससे अवैध हथियार खरीदने वाले राकेष, विनोद उर्फ बम्बईया, योगेन्द्र गुड्डू उर्फ संतोष को अवैध हथियार पिस्टल, रिवाल्वर, कट्टे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया जाकर धारा २५,२७ आर्म्स एक्ट के तहत् थाना बडगौंदा व थाना महूॅ में प्रकरण दर्ज किये गये।
गिरफ्तारषुदा व्यक्ति - १. पूनमचंद्र पिता प्रेमनारायण (२२) निवासी ग्राम कोदरिया
२. नानू पिता उमेदसिंह (३६) निवासी लालबाग धामनोद जिला धार
३. राकेष पिता रालू लोधी (१९) निवासी देवगुराड़िया थाना किषनगंज
४. योगेन्द्र पिता सुरेन्द्र लोधी (२२) निवासी पानी की टंकी के पास डोंगरगॉव
५. गुड्डू उर्फ संतोष पिता बाबूलाल पासी (३१) निवासी गुजरखेड़ा महूॅ
६. विनोद उर्फ बम्बईया पिता माणकलाल वर्मा (२३) निवासी पीठ रोड़ महूॅ
बरामद अवैध हथियार व कारतूस -
१. पिस्टल ९ एमएम- १ तथा कारतूस -२
२. पिस्टल ३२ बोर- ४ तथा कारतूस - ५
३. रिवाल्वर ३२ बोर - १
४. कट्टा ३१५ बोर- २ तथा कारतूस - ३
५. कट्टा १२ बोर - ३ तथा कारतूस - १
उपरोक्त बदमाषो को गिरफ्तार कर कुल ११ अवैध हथियार, रिवाल्वर, पिस्टल, कट्टा व कारतूस बरामद करने में थाना प्रभारी बड़गौदा पी.एस. मरावी, थाना प्रभारी महूॅ दौलतसिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक आर.एस. पाटीदार, सउनि वासुदेव यादव, प्रआर. जितेन्द्र, गुजरा बारिया, जगबीर, शीर्षबाबू तिवारी, बालचंद्र, आरक्षक परमानन्द, योगेष, मुकेष, आर्दष, विजय, राकेष, शब्बीर, सुमन्त, रविन्द्र, राजकुमार ने उत्कर्ष एवं सराहनिय कार्य किया है । उपरोक्त टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर ने पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment