Thursday, April 21, 2011

अवैध हथियार सहित १४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २१ अप्रेल २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किषनगंज थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले धर्मेन्द्र पिता प्रमोद यादव, सुनील पिता आषाराम कोरी, सरदारसिंह पिता सोनकर, नाथूसिंह पिता देवीलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १९.३० बजे नंदबाग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राहुल पिता किषोरी पटेल (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १२.२० बजे खिजराबाद कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इस्तियाक पिता शेफ खान (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
           पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १२.३० बजे पंचवटी के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूपसिंह पिता बनेसिंह कीर, आनंद पिता हरिप्रसाद मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरी बरामद की गई।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १५.३० बजे कालानी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अनिल पिता रवि डाबर तथा राकेष पिता बाबूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १३.०० बजे अजनोद चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महेष पिता अनारसिंह तथा मुकेष पिता हिन्दूसिंह कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ धारिया तथा ०१ छुरी बरामद की गई।
           पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को ०१.२० बजे हाट मैदान मांगलिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भगवान पिता पतलिया भील, महेष पिता बद्रीलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ धारिया तथा ०१ तलवार बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment