Tuesday, April 5, 2011

अवैध वसूली व ब्लेक मेलिंग से तंग होकर की हत्या

         
इन्दौर-दिनांक ०५ अप्रेल २०११-दिनांक १.४.२०११ को रात्रि लगभग ११.०० बजे के आसपास थाना लसूडिया के अंतर्गत तुलसी नगर पुलिया के पास  संजय ठाकरे पिता नामदेव ठाकरे उम्र ३४  निवासी एलआईजी पुलिस लाईन इन्दौर की अज्ञात हमलावरो व्दारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पर थाना लसूडिया में अप.क्र.२२३/११ धारा ३०२ भादवि २५,२७ आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । घटना काफी सनसनी खेज होने से मौके पर तत्काल ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक श्री निवास वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ,ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉं. सुधीर शर्मा एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुॅंचे एवं आवष्यक दिषानिर्देष दिये ।
घटना का मुख्य कारण  मृतक संजय ठाकरे के व्दारा किषोर पटेल से अवैध वसूली एवं महालक्ष्मी नगर एवं  तुलसी नगर क्षेत्र में खाली प्लाटो पर हो रहे निर्माण में नक्षे पास कराने को लेकर लगातार ब्लेक मेलिंग कर रहा था। जिससे परेषान होकर किषोर पटेल ने अपने साथियो कमलेष वर्मा , सोनू पटेल एवं शूटर बलविन्दर बिहारी के साथ मिलकर दो लाख रूपये बलविन्दर बिहारी को देकर हत्या की योजना बनाई तथा घटना दिनांक  को शाम से ही किषोर पटेल अपनी काली टाटा सफारी नं एमपी०९/सीसी/४१४४ अपने साथियों के सहित साथ संजय ठाकरे का पीछा किया तथा मौका मिलते ही तुलसी नगर पुलिया के पास संजय ठाकरे की गाडी को ओवर टेक कर रोक लिया तथा गोली मारकर हत्या कर दी ।
पुलिस ने किषोर पटेल , सोनू पटेल , कमलेष वर्मा को गिरफ्‌तार कर लिया है तथा घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी को जप्त कर लिया है एवं बलविन्दर बिहारी फरार घटना के बाद किषोर पटेल अपने साथियो के साथ मेंहदीपुरी बालाजी दर्षन हेतु चले गये । प्रकरण की विवेचना की जा रही है तथा घटना में अन्य सहयोगियो के संबंध में भी तथा अन्य आरोपियो के संबंध में भी विवेचना जारी है ।
घटना की खुलासा में मुख्य रूप से नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर अमरेन्द्र सिंह और उनकी टीम थाना प्रभारी लसूडिया विजय शंकर व्दिवेदी , कोबरा -२ के प्रभारी एएसआई आर.सी.एस परिहार थाना विजयनगर थाना खजराना थाना एमआईजी एवं थाना लसूडिया के उ.नि. जमरे व खूफिया टीम के आषाराम , रज्जाक , विजय परिहार,विजय भदौरिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उक्त टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा उचित पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment