Tuesday, March 15, 2011

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ मार्च २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को १५.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार उषानगर मेनरोड से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले श्रीराम नगर इंदौर निवासी संतोष पिता शंकरलाल (२५) तथा सुदामानगर इंदौर निवासी संतोष पिता उमेष मानकर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३९० रूपए कीमत की ४७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को २०.०० बजे निरंजनपुर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी दिलीप पिता सत्यनारायण (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को २०.३० बजे शुक्ला अस्पताल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पवार नगर निवासी रामनाथ पिता बंदू राठौर (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को १९.३० बजे जूना रिसाला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विषाल पिता सुरेष (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०११ को १९.०० बजे पालिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महावीर पिता डगाजी (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपए कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment