Tuesday, February 1, 2011

अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ फरवरी २०११- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नांदेड फोरलेन से आयषर नं. एमएच-०४/डीएस/६८२६ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ढोली नगर ढाणे महाराष्ट्र निवासी नरेन्द्र पिता कन्हैयालाल द्विवेदी (६९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०३ लाख ६० हजार रूपये कीमत की ३३५ बांबे व्हीस्की की पेटीयॉ बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १९.४० बजे हवा बंगला के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बुद्वनगर इंदौर निवासी श्रवण उर्फ नाना पिता फतेसिंह बंजारा (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ हजार रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १४.३० बजे खजराना तालाब के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गांधीग्राम खजराना निवासी इमरान पिता गुलाम मोहम्मद (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले न्यू गोविंद नगर खारचा इंदौर निवासी लोकेष पिता सज्जनसिंह वर्मा (२१), वृदांवन कॉलोनी इंदौर निवासी विजय पिता दषरथ वर्मा (१९) तथा १३९ वाल्मिकी नगर इंदौर निवासी सुनील पिता दयाराम (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९७० रूपये कीमत की ५६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १९.०० बजे बजरंग नगर काकड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पाटनीपुरा इंदौर निवासी उमाकांत पिता अजबसुख मिश्रा (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ३१ जनवरी २०११ को १३.३० बजे माली मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राहुल पिता विनोद मोर्य (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment