इन्दौर - दिनांक ०४ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के निर्देषन में थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिल सिंह राठौर व उनकी टीम के उपनिरीक्षक आर.सी.भाटी, प्रआर. चंद्रिकाप्रकाष दुबे, आरक्षक मंगेष, सचिन व सतीष को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मूसाखेडी इंदौर स्थित राज इलेक्ट्रानिक नामक दुकान पर नकली सीडी/डीवीडी बेची जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त दुकान पर दबिष दी गई तथा कमलसिंह पिता नंदसिंह राठौर (२३) को पकडा गया ।
पुलिस टीम द्वारा तलाषी में इस दुकान से ४ नग अष्लील सीडी सहित कुल १८ हजार ४३५ नग नकली सीडी/डीवीडी मिली। पुलिस द्वारा आरोपी कमलसिंह पिता नंदसिंह राठौर (२३) निवासी राज इलेक्ट्रानिक मूसाखेडी इंदौर के कब्जे से उक्त नकली सीडी/डीवीडी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी के विरूद्व धारा २९२ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment