Monday, January 24, 2011

जुऑ खेलते हुए मिले ३३ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ जनवरी २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तोपखाना छोटी गली इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजय, राकेष, जीवन, अजय, जितेन्द्र, अजय तथा विषाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९३०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १५.१५ बजे लोहा मण्डी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले तुलसीराम, बलराम, रोषन, भागचन्द्र तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८९० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १८.४० बजे बाणेष्वर कुंड बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजकुमार, दिनेष तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १७.३५ बजे भावना नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामलाल, राजू, ओमप्रकाष, मांगीलाल, सुरेष, मंषाराम तथा गंगाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १९.०५ बजे सदर बाजार बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रईस खॉ तथा नारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १३.३० बजे अर्जुन नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बाबू, राजाराम, अजय, महेष तथा अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २३ जनवरी २०११ को १६.१५ बजे अजनोद रेल्वे स्टेषन के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कालू, अजय, श्याम तथा प्रवीण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८२ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment