Tuesday, December 28, 2010

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रेषमीलाल, रामकृष्ण, लक्ष्मण, गोपाल, ओमकार, देवीलाल, बबलू, राजेष, नंदकिषोर, सदाषिव, जगदीष तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को २३.३० बजे निहालपुर मुंडी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बबलू तथा कमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को १५.२० बजे कर्बला मैदान के पास पुलिया से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले ३३३ गुरूनानक कॉलोनी इंदौर निवासी विकास पिता दुर्गाप्रसाद (२२), राजाबाग कॉलोनी इंदौर निवासी विक्की पिता भगवानदास (२४) तथा जग्गा का बगीचा इंदौर निवासी लखन पिता ओमप्रकाष चंदेल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७१० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २०१० को १५.०० बजे ८ भील कॉलोनी हासाखेडी से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले सोनगुराडिया निवासी केदार पिता धन्नालाल कुषवाह (४७) तथा डबल चौकी निवासी हरेन्द्र ठाकुर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment