Wednesday, December 15, 2010

राजमोहल्ला पेट्रोल पम्प के पास की गई हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १५ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिंह के निर्देषन, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेत्र गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा राकेष व्यास व उनकी टीम के उनि अजय सोनी, प्रआर मनोहर , आर. मनोहर, प्रहलादसिंह , बलराम को मल्हारगंज राजमोहल्ला पेट्रोल पम्प के पास हुई हत्या के आरोपियों को पकड़ने मेंं सफलता मिली है।
        घटनाक्रम इस प्रकार है कि दिनांक २८ नवम्बर २०१० को रात्री २१.४५ बजे पवन पिता भेरूलाल नि. इंदिरानगर झुग्गी झोपडी की राजमोहल्ला पेट्रोल पम्प के पास हत्या की गयी थी जिसमें राकेष, गोलू तथा महेष के नाम सामने आ रहे थे। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए आरोपियो की तलाष की जा रही थी। विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर १. राकेश पिता जमनालाल बैरागी (२५) निवासी लोकनायक नगर इंदौर, २. गोलू पिता बद्रीलाल चौहान नि. जयभवानी नगर इंदौर  तथा ३. महेश उर्फ नाना उर्फ सतीश (नीले ट्रेकसुट वाला) पिता नंदकिशोर कुमावत (२२) निवासी अशोकनगर इंदौर को इन्द्रानगर प्रफुल्ल टॉकीज के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया गया ।
        पुलिस छत्रीपुरा द्वारा पकडे गये आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि मृतक पवन तथा राकेष बैरागी के बीच पूर्व से ही रंजीश चली आ रही थी तथा इसी विवाद के चलते दिनांक २८.११.१० को आरोपियो ने मिलकर पवन की हत्या कर दी थी। मृतक पवन पिता भेरूलाल एवं आरोपी राकेश बैरागी दोनो अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति है। उक्त तीनो आरोपियो १.राकेश पिता जमनालाल बैरागी (२५) निवासी लोकनायक नगर इंदौर, २. गोलू पिता बद्रीलाल चौहान नि. जयभवानी नगर इंदौर  तथा ३. महेश उर्फ नाना उर्फ सतीश पिता नंदकिशोर कुमावत (२२) निवासी अशोकनगर इंदौर को पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा २०००-२००० रूपयें का ईनाम घोषित किया गया था।

No comments:

Post a Comment