Wednesday, November 10, 2010

सनसनी खेज लूट का पर्दाफार्ष आरोपी गिरफतार

इन्दौर - दिनांक १० नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ के निर्देषन में, एमआर-१० रोड पर हो रही लूट की घटनाओ की पतारसी के लिए विषेष स्पेषल इन्वेस्टीगेषन टीम गठीत करने के आदेष दिये गये थे। नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी खजराना बी एस परिहार द्वारा उनि आर के यादव , आर. नरेन्द्रसिंह, चन्दरसिह, विकास, मुनीष प्रसाद को शामिल करते हुये एक टीम गठीत कर कार्यवाही की गयी जिसके परिणाम स्वरूप खजराना पुलिस द्वारा लूट के दो आरोपियो जितेन्द्र पिता नारायणसिंह अहिरवार (२७) निवासी १०४/२ रूस्तम का बगीचा इदौर तथा कपिल पिता सुन्दरलाल वर्मा (२२) निवासी १७५ खण्डेलवाल नगर नवलखा इंदौर को गिरफ्तार किया गया उक्त दोनो आरोपियो ने दिनांक १८.०६.१० को दिन मे ०२.३० बजे फरियादी स्पेन्सर रिवेनो पिता मरगन रिवेनो (२५) निवासी १४२ गोयल विहार खजराना को एमआर १० रोड पर पिस्टल अडाकर ५००० रूपये नगदी , दो मोबाइल तथा पर्स लूटे थे। इन दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपियो से एक मोबाइल, दो हजार रू व पर्स तथा रिवाल्वर व एक राउण्ड बरामद किया गया है, आरोपियो के दो साथी रिंका तथा पहलवान फरार है।
          दिनांक १८.०६.१० को दिन मे ०२.०० व ०३.०० बजे के बीच एमआर १० रोड पर आईपीपीएस स्कूल के सामने अज्ञात चार लडको के द्वारा स्पेन्सर रिवेनो नि+वासी गोयल विहार के साथ लूट की वारदात की थी लूट मे २ मोबाइल फोन तथा ४५०० रू कट्टा अडाकर लूट लिये थे। इसी प्रकार दिनांक ०१.०८.१० को रात्रि ०८.०० तीन लडको द्वारा फरियादी प्रसन्नु दुबे निवासी मनभावन नगर कनाडिया रोड को पिस्टल अडाकर मोबाइल , मोटर सायकल व पर्स लूट कर ली थी। उक्त दोनो सनसनी खेज लूटो की पतासाजी कर लूटे गये माल को बरामद करने तथा अज्ञात आरोपियो को पकडने मे पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
         आरोपियो को पकडने मे थाना प्रभारी खजराना बी एस परिहार, उनि आर के यादव, आर. नरेन्द्रसिंह, चन्दरसिह, विकास, मुनीष प्रसाद के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अथक परिश्रम से सूचना एकत्र कर कार्यवाही की गई है।

No comments:

Post a Comment