Tuesday, November 9, 2010

महीला के कान के सोने के झुमके छिनकर भागते बदमाष गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० के १९.३५ बजे साई विहार कॉलोनी राऊ निवासी रामचरण पिता नानूराम चौधरी (६९) की रिपोर्ट पर नयापुरा राऊ निवासी अनिल पिता बेनीप्रसाद राठौर (३०) के विरूद्व धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० के १८.३० बजे फरियादी नानूराम चौधरी अपनी पत्नि गीता बाई के साथ बाजार कर साई विहार कॉलोनी राऊ अपने घर जा रहे थे उसी समय आरोपी अनिल राठौर ने मौका पाकर फरियादी की पत्नि गीता बाई के कान में पहने सोने के झुमके मय चैन करीबन १० ग्राम वजनी कीमती १५ हजार रूपये के छिनकर भागा जिसे फरियादी द्वारा शोर मचाने पर आसपास से गुजर रहे लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया गया।
        पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपी अनिल पिता बेनीप्रसाद राठौर (३०) निवासी नयापुरा राऊ इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त सोने के झुमके मय चैन के बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इससे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। उपरोक्त घटना में लूटेरे को पकडने मे सहयोग करने वाले आम नागरिक सुनील तथा कैलाष को पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment