Sunday, October 31, 2010

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को २२.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मॉ भगवती नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भवरसिंह, जितेन्द्र, रमेषचंद्र, पवन, अनिल कुमार तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१७० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को १६.०० बजे ग्राम अजनोद रेल्वे स्टेषन के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेषचंद, बाबूलाल, रमेष, नगजीराम, शरद तथा गणेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६४० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को २०.०० बजे रेल्वे स्टेषन के सामने ग्राम कालाकुंड से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही कालाकुंड सिमरोल निवासी छितर पिता नानूराम भील, गणेष पिता बद्रीलाल भील तथा ग्राम सिमरोल निवासी प्रहलाद पिता नानूराम गुजराती को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को १५.०० बजे परदेषीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ९/१० परदेषीपुरा इंदौर निवासी सौरभ कुमार पिता रामसिंह (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४३० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को १६.५५ बजे सरवन मोहल्ला महूॅ से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले शहजाद पिता शाबीर मोहम्मद (२७) तथा लालाजी की बस्ती महूॅ निवासी हरमनसिंह पिता दुलीचंद जाट (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment