Saturday, October 16, 2010

दशहरा मैदान रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर यातायात का विषेष प्रबन्ध

दिनांक १६-अक्टू-२०१०- इन्दौर शहर के अन्नपूर्णा रोड स्थित दशहरा मैदान रावण दहन कार्यक्रम में अन्नपूर्णा क्षेत्र के यातायात मार्गो में यातायात व्यवस्था एवं जन-असुविधा की बचाव की दृष्टि से कतिपय परिवर्तन किया गया है। राजेन्द्र नगर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन वैशाली नगर से आगे नही आ सकेगें। इसी प्रकार नरेन्द्र तिवारी मार्ग पर रंजीत हनुमान मंदिर की ओर से दशहरा मैदान की ओर प्रवेश निषेध रहेगा तथा रंजीत हनुमान मंदिर की ओर से उषानगर एक्सटेंशन की ओर वाहनो का आना प्रतिबंधित रहेगा। मुधबन कॉलोनी, उषानगर की ओर वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा। प्रताप चौक से फूटीकोठी आने जाने का मार्ग खुला रहेगा। राजेन्द्र नगर से प्रताप चौक की ओर आने वाले वाहन वैशाली नगर से मुडकर फूटी कोठी होते हुए प्रताप चौक आ सकेगें। केशरबाग रोड वाहनो के आवागमन हेतु खुला रहेगा। महूनाका तरफ से राजेन्द्र नगर तरफ जाने वाले वाहन रंजीत हनुमान, फूटीकोठी चौराहा, गोपुर चौराहा वैशाली नगर होते हुए राजेन्द्र नगर की तरफ जा सकेगे।
पार्किग व्यवस्था - राजेन्द्र नगर की तरफ से आने वाले बडे वाहनो की पार्किंग वैशाली नगर चौराहे के पास स्थित खुले मैदान पर की जायेगी एवं दुपहिया व चार पहिया वाहनो की पार्किंग अन्नपूर्णा मंदिर के पूर्व विनय नगर स्थित मैदान पर की गई है। प्रताप चौक की ओर से आने वाले वाहनो के लिए थाना अन्नपूर्णा के सामने वाले मैदान में/मधुबन कॉलोनी मैदान पर की गई है तथा व्हीआयपी पार्किंग की व्यवस्था दशहरा मैदान के व्हीआयपी मेनगेट के सामने वाले क्षेत्र में की गई है।

No comments:

Post a Comment