Saturday, October 30, 2010

पथ संचलन के दौरान विषेष यातायात व्यवस्था

दिनांक  ३०-अक्टूबर-२०१०-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि दिनांक ३१-१०-२०१० सांयकाल समय ४.३० बजे प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि परिसर चिमनबाग से आर.एस.एस.व्दारा विषाल पथ संचलन आयोजित किया जा रहा है। इस पथ संचलन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक दल के कई बड़े पदाधिकारियों के भाग लेने से काफी संख्या में स्वयं सेवक दल के भाग लेने संभावना है । यह पथ संचलन संभावित रूट  चिमनबाग मैदान से प्रारम्भ होकर,जेलरोड़ चौराहा,खातीपुरा चौराहा,संजय सेतु चौराहा,प्रेमसुख टॉकिज(तोड़ा),नन्दलालपुरा चौराहा,यषवन्त रोड़ चौराहा,(गुरूव्दारा)बम्बई बजार,नर्सिग बजार चौराहा,सीतलामाता मंदिर,गोराकुण्ड चौराहा,राजबाड़ा,कृष्णपुरा सेतु,गॉधीरोड़ थाना नगरनिगम चौराहा होकर श्रीराम जन्मभूमि पर सांयकाल ५.३० बजे समाप्त होने की संभावना है ।
            सम्पूर्ण पथ संचालन की सम्पूर्ण व्यवस्था को दो भागो में विभाजित कर पूर्वीक्षेत्र की व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक प्रदीपसिंह चौहान तथा पष्चिम क्षेत्र की व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक एम.के.जैन के जिम्मे रखी गयी है ।  इसके अन्तर्गत यातायात विभाग व्दारा सामान्य यातायात को ध्यान में रखते हुए निम्नानुसार स्थानों से सामान्य यातायात का अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तित कर पथ संचलन के साथ ही साथ सामान्य आवागमन को भी संचालित रखने बाबत्‌ विषेष यातायात प्वाईन्ट लगाये गये है,जो पथ संचलन प्रारम्भ होने से समाप्ति होने तक जारी रहेगा ।

पूर्वीक्षेत्र में निम्नानुसार स्थानों से मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
१-गॉधी चौक,२-पटेल प्रतिमा,३-लाल अस्पताल,४-सैफी चौराहा,५-वेयर हाउस रोड़,६-राजकुमार ब्रिज (दरगाह चौराहा),६-षिवालय मार्ग,तथा ७- लोखण्डे ब्रिज से किसी भी प्रकार वाहन पंथ संचालन रूट की ओर आने नही दिया जावेगा । 
            पूर्वीक्षेत्र में सम्पूर्ण मीलक्षेत्र,ए.बी.रोड़,पलासिया से गॉधी चौक तक,गॉधी चौक से छावनी तक, सम्पूर्ण छावनी क्षेत्र, का मार्ग सामान्य आवागमन के लिये पूरे समय चालू रहेगा,इन मार्गो से सामान्य यातायात अपने गन्तव्य की ओर आवागमन कर सकेगें ।

पष्चिम क्षेत्र के निम्नानुसार स्थानों से मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
१-मच्छीबजार, २-पंढरीनाथ, ३-कबूतर खाना, ४-दरगाह चौक, ५-मल्हारगंज, ६-टोरी कार्नर, ७-तम्बोली बाखल, रामबाग तथा ईमली बजार प्वाईन्ट से कोई भी वाहन पंथ संचलन रूट की ओर आने नहीं दिया जायेगा ।
        सुभाष मार्ग,सपना संगीता मार्ग,कलेक्ट्रेट से महाराणा प्रताप चौक होकर गंगवाल बस स्टैण्ड,राजमोहल्ला से अंतिम चौराहा,जिन्सी होकर मरीमाता माता की ओर आवागमन पूरे समय चालू रहेगा,इन मार्गो से सामान्य यातायात अपने गन्तव्य की ओर आवागमन कर सकेगें।

No comments:

Post a Comment