Sunday, October 17, 2010

ट्रक लूटने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना मल्हारगंज पर दिनाक १५ अक्टूबर २०१० को रात्री ०२.४५ बजे फरियादी राजाराम पिता हीरालाल निवासी खरगोन की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन आरोपियो के विरूद्ध धारा ३९४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी राजाराम अपना ट्रक क्रंमाक एमपी-०९/केडी/३३१७ को लक्ष्मीबाई अनाज मण्डी से माल खाली कर इन्दौर वायर फैक्टरी के पास से गुजर रहा था इसी बीच अज्ञात तीन आरोपियो ने ट्रक के सामने खडे होकर फरियादी को रोककर ड्रायवर से एक मोबाइल फोन, नगदी १३ हजार रूपये आदि लूट कर भाग गये थे। फरियादी राजाराम द्वारा पुलिस को आरोंपियो की मोटर सायकल के सम्बध मे भी जानकारी दी गई थी। प्रकरण की विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई सिनामक १५ अक्टूम्बर २०१० को इन्दौर वायर फैक्टरी के पास ट्रक ड्रायवर को लूटने वाले आरोपी हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल एमपी- ०९/जेएक्स/५७३० पर घूम रहे हैं इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.एस.गोलिया व उनकी टीम के उप निरीक्षक जयन्त मसकोले,ए,आर. पंवार, प्रधान आरक्षक हनुमानसिह जादौन, प्रधान आरक्षक टैकचन्द, आरक्षेक आकाश, तथा मुकेश द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए कल १३१ कण्डेलपुरा इन्दौर निवासी योगेश कौशल पिता देवकौशल (१९), १७२ कण्डलेपुरा इन्दौर निवासी राजा पिता ग्यारसीलाल कोशल, तथा मामू पिता जगन्नाथ को हिरासत मे लेकर बारिकी से पूछताछ की गई तो इन तीनो ने मिलकर उक्त ट्रक चालक को लूटना स्वीकार कर लिया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, १३ हजार रूपये नगद व घटना मे उपयोग की गई हीराहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रंमाक एमपी-०९/ जेएक्स/५७३० सहित कुल ७५ हजार रूपये का माल बरामद कर लिया गया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा तीनो आरोपियो से अन्य लूट की बारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

No comments:

Post a Comment