Monday, September 20, 2010

भोपाल लूट का एक आरोपी इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा २५० करोड़ का ब्रिटीशकालीन एंटीक दुर्लभ सिक्के व रूपयें बरामद

 
इन्दौर -दिनांक २० सितम्बर २०१०-भोपाल में दिनांक ०८/०९/१० को दिल्ली व्यापारी चंद्रप्रकाश गुप्ता के साथ होटल बिंदल रेसीजेंसी में हुई ब्रिटीश कालीन दुर्लभ रूपयें व सिक्कों की लूट के प्रकरण में अपराध शाखा इंदौर ने नया खुलासा करते हुए एक आरोपी अमित डिकेम पिता एडवर्ड डिकेम निवासी छोटीग्वालटोली इंदौर को पकड़कर उससे लूट का माल ब्रिटीश कालीन दुर्लभ रूपयें व सिक्के जिसका फरियादी के अनुसार करीबन २५० करोड़ अंतरर्राष्ट्रीय मुल्य की बरामद करने में सफलता प्राप्त किया।
 पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्री मकरंद देऊस्कर ने बताया कि भोपाल में दिल्ली के व्यापारी के साथ हुई लूट के संबंध में जानकारी मिली थी कि छोटीग्वालटोली क्षेत्र का भी एक व्यक्ति षड़यंत्र में शामील था जिसके पास करोड़ों की ब्रिटीश कालीन दुर्लभ रूपयें व सिक्के मौजूद है। सूचना पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अरविंद तिवारी तथा उपपुलिस अधीक्षक अपराधा शाखा जितेन्द्रसिंह द्वारा और अधिक विस्तृत जानकारी प्र्राप्त किया तथा अधिनस्थ टीम प्रभारी उप निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया, प्रआर. ओमप्रकाश तिवारी व पन्नालाल, आरक्षक रज्जाक खान तथा दीपक पंवार को कार्यवाही हेतु लगाया गया। टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान आरक्षक दीपक पंवार, रज्जाक खान ने स्वयं के मुखबिर से जानकारी प्राप्त किया कि अमित डिकेम उर्फ गोलू जो बंजारा होटल के पास रहता है तथा भोपाल लूट के आरोपी अबू वकार अंसारी का दोस्त है उसके पास करोड़ों की बेशकीमती ब्रिटीश कालीन दुर्लभ रूपयें व सिक्के मौजूद है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर अमित डिकेम को पकड़ा तथा उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि भोपाल लूट में आरोपी अबू वकार असांरी से लूटे गए माल प्राप्त किया है।
अपराध शाखा की टीम द्वारा आरोपी अमित डिकेम से लूटा गया माल बरामद किया है। बरामद सामग्री में २४ सिक्के जॉर्ज सष्टम कालीन के एवम ३०१ नोट ( रूपयें) ब्रिटीश कालीन विभिन्न देशों के क्रमशः ४ नोट ५ रूपये का बर्मा देश का ६ नोट १० रूपये का बर्मा देश का , १ नोट ५ रूपये का बर्मा देश का, १ नोट १० रूपये का नेपाल राष्ट्र देश का , १०४ नोट ५ रूपये का भारत का, २ नोट यूनियन बैंक ऑफ बर्मा का, १०० नोट १ रूपये का भारत का है। उक्त सभी नोट पुरातन व ब्रिटीश कालीन है जिनकी अंरार्राष्ट्रीय मुल्य का आकलन फरियादी के मुताबिक करीबन २५० करोड़ रूपयें हैं। अपराध शाखा इंदौर द्वारा कार्यवाही कर थाना हनुमानगंज जिला भोपाल पुलिस को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment