Monday, September 13, 2010

अवैध शराब सहित १८ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०१० के १४.०५ बजे     मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाली केशर बाई पति मोहन भील (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० कीमत की २२ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई तथा कल दिनांक १२ सितम्बर २०१० १४.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिव नगर मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाली सरस्वती पति सुरेश को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० कीमत की २१ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई तथा कल दिनांक १२ सितम्बर २०१० को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वायपास रोड गुरवा नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाली शिव पिता प्रेमसिंह चौहान (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० कीमत की २१ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई तथा कल दिनांक १२ सितम्बर २०१० को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मॉ भगवती नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले शेरसिंह पिता गजराज सिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११०० कीमत की २३ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०१० को  १५.२० बजे २५० बड़ी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की रहने वाली गुड्डी बाई पति जगदीश बैरागी (३५) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना एम.आई.जी. कॉलोनी द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०१० के १६.३० बजे श्रीराम नगर मकान २ के पास जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये एम. बर्फानी धाम दरगाह के पास गली इंदौर निवासी संतू उर्फ टिण्डा पिता सुरेन्द्र (२२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०१० के १३.३० बजे कम्युनिटी हाल के पास जवरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये १५ प्रकाश का बगीचा इंदौर निवासी गणेश पिता रोहित दास राठौर (३६) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई तथा कल दिनांक १२ सितम्बर २०१० के १५.०५ बजे लुनियापुरा नाले के किनारे इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के निवासी लखन पिता जगतसिंह (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब वरामद की गयी तथा कल दिनांक १२ सितम्बर २०१० को २०.५० बजे जबरन कालोनी काम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही की निवासिया अनसुइया बाई पति तुकाराम (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०१० को १८.२० बजे पल्सीकर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये हाट मैदान इंदौर निवासी बालचन्द्र पिता रतन बलाई (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १२ सितंबर २०१० को   १२.०५ बजे देवेन्द्र नगर मैन रोड इंदौर से शराब बेचते हुये न्यू प्रकाश नगर सब्जी मण्डी निवासी सुभाष पिता करणसिंग (३२) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११४० रूपये कीमत की ३८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक १२ सितंबर २०१० को  १८.०० बजे जीत नगद इंदौर से शराब बेचते हुये यही की रहने वाली कुसुम बाई पति प्रेमसिंह बलाई (३५) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १२ सितंबर २०१० को  ११.५० बजे गुरूकुल स्कूल के पीछें राऊ से शराब बेचते हुये ११२ रानीपुरा नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी पिन्टू अशोक मोची (२४) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७३५ रूपये कीमत की २१ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई तथा कल दिनांक १२ सितंबर २०१० को १९.४५ बजे आई.एम.एम. कॉलेज के सामने इंदौर से शराब बेचते हुये श्रमिक कॉलोनी निवासी दिनेश पिता मदन मांचाल (३२) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७० रूपये कीमत की १७ पाव देशी शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक १२ सितंबर २०१० को  १३.३० बजे स्कीम नं. ७१ वीर विरेन्द्र गार्डन के पास झुग्गी झोपड़ी से शराब बेचते हुये यही का रहने वाला बंटी पिता गंगाराम (५०) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १२ सितंबर २०१० को    १६.३० बजे सुनहरा कुंआ मानुपर से शराब बेचते हुये यही का रहने वाला कैलाश पिता सांवलिया भील (४०) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१० रूपये कीमत की ७ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १२ सितंबर २०१० को २०.३० बजे ग्राम पेडमी से शराब बेचते हुये यही का रहने वाला भवानी सिंह पिता अमरसिंह (३०) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ६ लीटर देशी शराब बरामद की गई। तथा कल दिनांक १२ सितंबर २०१० को १३.३० बजे ग्राम सेमल्या चाऊ से शराब बेचते हुये यही का रहले वाला बनेसिंह पिता काशीराम (५०) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ६ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment