इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाडिया बायपास चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही ग्राम कनाडिया निवासी अलोक पिता तोलाराम मालवीय (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये किमत की १६ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के २०.२० बजे श्रीराम नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ९३५ कृष्णबाग कॉलोनी निवासी राजू पिता प्रकाश हरिजन (२२) तथा हाट पिपल्या देवास निवासी धर्मेन्द्र पिता पद्मसिंह (२३) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये किमत की ४२ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के १६.४० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले हेमराज पिता रामलाल जाटव (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये किमत की ४८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के २१ः१० बजे लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सद्दाम पिता मोहम्मद हुसैन (१८) तथा भवानी शंकर पिता ज्वारदास बैरागी (३२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४५० रूपये किमत की ४५ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के १७ः४५ बजे सदरबाजार मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मल्हार आश्रम निवासी विशाल पिता कृष्णराव (२०) तथा २६ साउथ गाडराखेडी इंदौर निवासी रोहित पिता ओंकार (१८) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये किमत की ४३ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के १०ः३० बजे ग्राम बोलाना आम रास्ता से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले भगवानसिंह पिता नंदराम खरोल (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रूपये किमत की ०४ बॉटल देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
इसी प्रकार पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को ग्राम बुराना खेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले ओमप्रकाश पिता बद्रीलाल (३०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये किमत की १५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment