Wednesday, September 1, 2010

छह वाहन चोर गिरफ्‌तार चोरी की आठ मोटरसायकल बरामद

इन्दौर -दिनांक ०१ सितम्बर २०१०- पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी १.प्रिंस पिता प्रकाश श्रीवास्तव (२०) निवासी २८ कालानी मेनरोड इंदौर, २. रीतेश पिता विजय कुमार जायसवाल (१८) निवासी ग्राम देसली थाना महोदा जिला बैतूल हाल हिरानगर इंदौर, ३. लक्की उर्फ शशी गिल पिता ईमानु (२०) निवासी सीएसडबल्यूटी बीएसएफ क्वाटर ४. जगदीश उर्फ जग्गा पिता मांगीलाल सरेल (१८) निवासी ८४ पल्लरनगर इंदौर ५. कृष्णा पिता वासुदेव शर्मा (३५) निवासी २३ए राधानगर इंदौर ६. राहुल पिता शंकरसिंह रघुवंशी निवासी २१६ अराधना नगर इंदौर के विरूद्व धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. ३७९ भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। थाना मल्हारगंज द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एमके/१३३६ को रोककर वाहन के कागजात मांगने पर वाहन चालक प्रिंस तथा पीछे बैठे रीतेश कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये जिन्हे थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त मोटरसायकल चोरी की होना बताया जिसकी पूर्व में थाना मल्हारगंज में ही चोरी की रिपोर्ट होना पाई गई। आरोपीयान उपरोक्त से उक्त मोटरसायकल जप्त कर अन्य घटनाओ के संबंध में पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि ये अपने साथी लक्की, जगदीश, कृष्णा तथा राहुल के साथ मिलकर अलग-अलग थाना क्षेत्र से वाहन चुराते थे । प्रिंस तथा रीतेश की निशादेही पर लक्की, जगदीश, कृष्णा तथा राहुल को पकडा गया व इनकी निशादेही से ७ मोटरसायकल जो विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी, बरामद की गई। उक्त आरोपियो से बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एमके/१३३६ के अतिरिक्त तीन अन्य बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एमएम/७५०३, एमपी-०९/एलएच/६१४३, एमपी-०९/एमएम/४०८० तथा हिरोहोन्डा पेशन नं. एमपी-०९/एमएच/५८५८, बजाज सीटी १०० नं. एमपी-०९/एलएच/१००३, हीरोहोन्डा स्पलेन्डर नं. एमपी-०९/जेएम/८५७९, हीरोहोन्डा स्पलेन्डर नं. एमपी-०९/जेएफ/०१४३ जो थाना रावजी बाजार, सराफा, मल्हारगंज, तुकोगंज, एमजीरोड थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
        उक्त कार्यवाही में मल्हारगंज थाने के एएसआई राठौर, प्रआर. हनुमानसिंह, आर. प्रमोद, पवन पांडे, सत्यप्रकाश का विशेष सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को गिरफ्‌तार कर पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

No comments:

Post a Comment