Monday, September 6, 2010

जुऑ खेलते हुये ४५ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०६ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०१० को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजय पैलेस इंदौर से जुऑ खेलते जितेन्द्र, जवानसिंह, भैरू, शेरअली, इरफान, छोटू उर्फ मंसूरी, विष्णु, जावेद, रफीक, कोमल, रवि, मुजफ्‌फर को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०१० को १४.०५ बजे १७६ सी गांधीनगर मकान के पीछे जुऑ खेलते जगदीश, दुर्गाप्रसाद, घनश्याम को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३००० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे प्राईम सिटी ग्राउन्ड इंदौर से जुऑ खेलते अनिल, अजय, शेखर, संतोष को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०१० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०१० को ०२.३० बजे सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर से जुऑ खेलते ललित, गजेन्द्र, रवि को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७७० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०१० को १८.०० बजे नानक नगर के सामने इंदौर से जुऑ खेलते संजय, प्रहलाद, बंटी, जगतारसिंग, हेमंत, अजीतसिंह को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०१० को २०.५० बजे रामबाग चौराहा जुऑ खेलते योगेश, सुशील, राकेश, रामप्रसाद, रविराज को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे बादशाह बिल्डिंग के नीचे चबूतरा देपालपुर से जुऑ खेलते राकेश, जीवन, जगदीश, दिलीप, मदन, रत्नेश, हेमराज को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०१० को १८.४० बजे मोतीमहल टॉकीज के पीछे जुऑ खेलते अनिल, निखिल, राकेश, कमल, अजय को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०४० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment