Saturday, September 18, 2010

यातायात पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा शिक्षा अभियान

इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०१०- यातायात पुलिस इन्दौर के द्वारा विगत तीन माह से शहर के विभिन्न स्कूल/कॉलेज में सडक सुरक्षा शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक इस क्रार्यक्रम में ३ से ४ हजार छात्रो को सेव लाईफ फाउंडेशन के सहयोग से प्रशिक्षित किया जा चुका है।
        इसी क्रम को आगे बढाते हुए सेव लाईफ सायकल व यातायात पुलिस इन्दौर शहर के माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्व स्कूलो में आगामी दिवसो में जाकर इस विषय के संबंध में समुचित जानकारी व प्रशिक्षण विद्यार्थियो को देगी।
        प्रशिक्षण के साथ ही संबंधित विद्यालयों के वाहन चालको, शिक्षकों व विद्यार्थियों के वाहन व लायसेन्स के निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश भी दिये जायेगें। शहर के सभी स्कूल संचालको/प्राचार्यो से अपेक्षित सहयोग की आकांक्षा है।

No comments:

Post a Comment