Tuesday, September 14, 2010

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १६ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा माता मंदिर के पास से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता हरिसिंह ठाकुर (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२८० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० को १८.१० बजे मामा भांजे की दरगाह के पास से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त भोई मोहल्ला इंदौर निवासी पप्पू पिता राधेश्याम (१९) तथा अतुल पिता मोहनलाल (२१) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१५ रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। 
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० को १५.२५ बजे नगीन नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही के रहने वाले हरिप्रसाद पिता जमनालाल साहू (३५), बाबूलाल पिता भालचंद्र मुरलीधर माली तथा २९ गणेश नगर इंदौर निवासी बलराम पिता घनश्याम शर्मा (३६) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६०० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई तथा इसी प्रकार पुलिस चंदननगर द्वारा ऋषि पैलेस इंदौर से जुऑ खेलते मुकेश, जीतू, दिनेश, संजू, भारत को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७३२० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        इसी प्रकार पुलिस थाना हातौद द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० को १७.२० बजे ग्राम सतलाना रेल्वे स्टेशन गेट के पास जुऑ खेलते हेमंत, विवेक, रघुनाथ, कमल, जितेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२४५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment