Sunday, August 29, 2010

उत्तरप्रदेश के चार कुख्यात इनामी बदमाश क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा गिरफतार

'गिरफतार गैंग का सरगना सुधीरसिंह उर्फ राज पर उत्तरप्रदेश पुलिस का ५००००/- तथा मध्यप्रदेश पुलिस का १५०००/- रूपये का इनाम 
'दो बदमाशों पंडित व हर्ष भदौरिया से क्राइम ब्रांच की मुठभेड़
'पकड़े गये चारों बदमाशों पर सवा लाख रूपये का इनाम
इन्दौर -दिनांक २९ अगस्त २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी. श्रीनिवास राव ने बताया कि दिनांक ०४ अगस्त २०१० को एम.जी. रोड़ थानांतर्गत व्यवसायी पर गोली चलाकर हत्या कर लूट की घटना कारित की गई थी । उक्त घटना में एक व्यक्ति चेतन की मृत्यु हो गई थी व अन्य कर्मचारी नट्टू गोली लगने से घायल हो गया था। घटना की पतारसी के लिए एस.पी. (पूर्व/क्राईम) श्री मकरंद देउस्कर ने पूर्वी क्षैत्र के सभी थानों को सरगर्मी से तलाश के निर्देश दिये साथ ही क्राईम ब्रांच को भी घटना की पतारसी में लगाया । पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राइम) श्री मकरंद देउस्कर के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के द्वारा तीन स्थानीय एंव एक उज्जैन के युवक १. गुड्डू उर्फ इलियास पिता छोटे खां उम्र ४० साल निवासी बड़वाली चौकी इंदौर २. अजय चौरसिया पिता देवीप्रसाद चौरसिया उम्र ३२ साल निवासी व्यंकटेश नगर इंदौर ३. पवन अग्रवाल पिता रमेशचंद्र अग्रवाल उम्र ४० साल निवासी स्कीम नंबर ७१ इंदौर ४. राजेन्द्रसिंह झाला उर्फ लालू बना निवासी ग्राम कचनारिया थाना नरवल जिला उज्जैन के चारो अपराधियों को पूर्व में दिनांक २६ अगस्त २०१० को गिरफतार किया गया था ।
    उक्त आरोपियों से पूछताछ पर यह खुलासा हुआ था कि दिनांक ०४ अगस्त २०१० को एमजी रोड थानांतर्गत व्यवसायी पर गोली चलाकर हत्या व लूट की घटना तथा दिनांक २६ जून २०१० को नंदानगर तीन पुलिया पर स्थित राजस्थान ज्वेलर्स के व्यापारी योगेश वर्मा नि. शक्कर बाजार , सराफा का बैग जिसमें सोने के जेवरात एंव नकदी ७०००० रूपये थे। व्यापारी पर कट्टा अड़ाकर सोने के जेवरात से भरा बेग छिनने की घटना । उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देने में इनका व सुधीरसिंह उर्फ राज तथा चार अन्य साथी हाजी , पंडित , हर्ष भदौरिया, शेट्टी का भी हाथ हैं ।
    आरोपियान सुधीरसिंह उर्फ राज, हाजी, पंडित, हर्ष भदौरिया व शेट्टी घटना के बाद से फरार हो गये थे, उक्त पांचो फरार आरोपियों की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अरविन्द तिवारी एंव उप पुलिस अधीक्षक क्राइम जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक अनिलसिंह चौहान , उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे, उपनिरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया व उनकी टीमों को लगाया गया । इसी क्रम में कल रात्रि ११.०० बजे मुखबिर से सूचना मिली कि राज उर्फ सुधीरसिंह भदौरिया स्कार्पियों कार में बायपास से कहीं बाहर जा रहा हैं जिस पर उनि अनिलसिंह चौहान तथा उनि. मनीषराजसिंह भदौरिया की टीम ने एडवांस एकेडमी के पास घेराबंदी कर ६५०००/- के इनामी सुधीरसिंह को पकड़कर एमजी रोड़ थाने के सुर्पद किया ।    
    आरोपी सुधीर सिंह से पूछताछ कर मिली जानकारी के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली राजेश रघुवंशी  के निर्देशन में थाना प्रभारी एमजी रोड़ दिलीप गंगराड़े , उनि अनिलसिंह चौहान, दीपिका शिंदे, मनीषराजसिंह भदौरिया व उनकी टीम ने सुधीर के अन्य साथी शेट्टी उर्फ औंकारसिंह ठाकुर को गुलाबबाग स्थित उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ा । अन्य साथियों के संबध में गिरफ्‌तार आरोपियों ने बताया कि हाजी , हर्ष तथा पंडित तीनों वरना कार से उज्जैन गये हैं और सुबह पांच बजे इंदौर आने वाले हैं । इस सूचना पर उपरोक्त पुलिस टीम ने एमआर टेन एरोड्रम रोड़ पर घेराबंदी कर आरोपी हर्ष भदौरिया निवासी आगरा तथा पंडित उर्फ रिपू सूदन निवासी आगरा को गिरफतार किया आरोपी हाजी मौके से फरार हो गया । इस घेराबंदी में आरोपियों द्वारा पुलिस दल पर फायरिंग की गई , जवाबी कार्यवाही में पुलिस दल द्वारा भी फायरिंग कर आरोपियों को धर दबोचा गया ।
        इसमें आरोपी सुधीरसिंह उर्फ राज पिता गोपालशरण राजावत उम्र २६ साल निवासी ग्राम घीमसरी शमसाबाद जिला आगरा यूपी के विरूद्व थाना कोतवाली बुलन्दशहर यूपी से धारा ३९५,३९७,४१२,१२० बी भादवि वर्ष २००७ व थाना खरखौदा जनपद मेरठ से धारा ३०७ भादवि वर्ष २०१० में फरार होने पर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश द्वारा ५० हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था व पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा १५ हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। सुधीर भदौरिया उत्तरप्रदेश में कप्तानसिंह गैंग का सदस्य था इसके विरूद्व उत्तरप्रदेश के शाहगंज आगरा, जगदीशपुर, सिकन्दरा, हरीपर्वत आगरा, बन्नादेवी अलीगढ, कोतवाली बुलंदशहर आदि थानो पर हत्या , डकैती, लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ अधिनियम, अवैध हथियार, धोखाधडी, विस्फोटक अधिनियम जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्व है इसके विरूद्व करीब २८ से अधिक  अपराध पंजीबद्व है । यह वर्ष १९९४ से लगातार अपराध करता चला आ रहा है।
    आरोपी पंडित उर्फ रिपूसुदन पिता लोकन्द्र उर्फ लोकपाल के विरूद्व थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्द शहर में धारा ३९५,३९७,४१२ भादवि व २/३ गेगेस्टर एक्ट वर्ष २००७ में फरार होने से १५ हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा १५ हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
    आरोपी हर्ष भदौरिया एवं शेट््‌टी पर पृथक-पृथक १५ हजार रूपये का पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा ईनाम घोषित किया गया है। आरोपी हर्ष भदौरिया के विरूद्व पूर्व में लूट, डकैती, वाहन चोरी के प्रकरण पंजीबद्व है।

आरोपियो से जप्त किया गया मश्रुका -
    आरोपी सुधीर से एक स्कार्पियो कार, एक ९ एम.एम.पिस्टल, ९एमएम के १० जिंदा कारतूस, एके-४७ के तीन जिंदा कारतूस, एक लेपटॉप, ९ मोबाईल फोन, २०० मोबाईल फोन की सीमे, चाबीयों का गुच्छा, २० क्रेडिट कार्ड व एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, अन्य फर्जी दस्तावेज, रूपये ४९ हजार नगद आदि बरामद किये गये।
    आरोपी रिपुसुदन से एक ७.६५ एमएम पिस्टल, ६ जिंदा कारतूस, २ मोबाईल फोन, फर्जी आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड, कटिंग करने के उपकरण/टूल्स, रूपये २४ हजार ८०० नगद आदि बरामद किये गये।
    आरोपी हर्ष से वरना कार, एक ७.६५ एमएम पिस्टल, ४ जिंदा कारतूस, एक मोबाईल फोन, रूपये १८ हजार नगद आदि बरामद किये गये।
    आरोपी शेट्टी से एक सफारी कार, एक मोटरसायकल शाईन, एक ७.६५ एमएम पिस्टल, ५ जिंदा कारतूस, फर्जी आईडी, २ मोबाईल फोन, रूपये ३४ हजार २०० नगद आदि बरामद किये गये।
   
    गिरफतार शुदा आरोपियों के नाम निम्नानुसार हैं :-
१.    सुधीरसिंह उर्फ राज पिता गोपालशरण राजावत उम्र २६ साल निवासी ग्राम घीमसरी शमसाबाद जिला आगरा यूपी हाल निवासी शोरकोठी दिल्ली
२.    शेट्टी उर्फ ओंकारसिंह पिता रविन्द्रकुमार ठाकुर उम्र ३५ साल निवासी २८, वैभव कुंज दयालबाग आगरा
३.    ह्रर्देश उर्फ हर्षसिंह पिता अजयपालसिंह भदौरिया उम्र ३६ साल निवासी ग्राम उमरेठा जिला आगरा यूपी हाल गोपालविहार आगरा
४.    पंडित उर्फ रिपू सूदन पिता लोकेन्द्रपाल गौतम ३७ साल निवासी ग्राम हिमलिया थाना बरहल आगरा हाल निवासी राजू पार्क दिल्ली
       
        संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एमजी रोड़ दिलीप गंगराड़े , उनि अनिलसिंह चौहान, दीपिका शिंदे, मनीषराजसिंह भदौरिया, सहायक उपनिरिक्षक संतोष पांडे, प्रधानआरक्षक ओमप्रकाश तिवारी , आरक्षक विनोद शर्मा, रज्जाक खान , बशीर खान , रामप्रसाद बाजपेयी , राजभान, दीपक पंवार, सुरेश यादव , रामपाल ,मनोज राठौड़ रणवीर एंव महेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा हैं ।

No comments:

Post a Comment