इन्दौर -दिनांक ०८ अगस्त २०१०- थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ अगस्त २०१० को १३.३० बजे फरियादिया श्रीमती कविता पति नवीन हरोदिया (२९) निवासी शांतीनगर गली नं. ३ काली टंकी के पास इंदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति नवीन पिता विशनलाल तथा सास सुमनबाई पति विशनलाल के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती कविता की शादी में इसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति नवीन पिता विशनलाल तथा सास सुमनबाई पति विशनलाल द्वारा आये दिन दहेज में ७५ हजार रूपये नगद लाने की मांग को लेकर फरियादिया को शारीरीक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर धमकी देता रहता है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति नवीन पिता विशनलाल तथा सास सुमनबाई पति विशनलाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक ०७ अगस्त २०१० को २२.०५ बजे फरियादिया श्रीमती तुलसी बाई पति तरूण नागर (२५) निवासी ८ सोलंकी नगर इंदौर की रिपोर्ट पर पाटनीपुरा मोतीलाल की चाल इंदौर निवासी इसके पति तरूण नागर, कस्तूरीबाई, विजय सेठ तथा लिफना के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती तुलसीबाई की शादी में इसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति तरूण नागर, कस्तूरीबाई, विजय सेठ तथा लिफना द्वारा आये दिन दहेज में ५० हजार रूपये नगद लाने की मांग को लेकर फरियादिया को शारीरीक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर धमकी देता रहता है। पुलिस एमआईजी द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति तरूण नागर, कस्तूरीबाई, विजय सेठ तथा लिफना के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment