Sunday, July 11, 2010

नामी कम्पनियों का लेबल लगाकर नकली ऑईल बेचते हुए दो दुकानदार गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १० जुलाई २०१० के १४.१५ बजे क्रेस्ट्रल ऑइल कम्पनी के क्षैत्रीय सर्वेवेयर सूर्यकान्त पिता सुभाराव रावत (३२) निवासी नन्दानछल नानेवाडी मुम्बई महाराष्ट्र की रिपोर्ट पर ९/२ छोटी ग्वालटोली स्थित सचदेवा ऑटो डेकोर दुकान के मालिक खूबचन्द्र सचदेवा पिता सेवाराम सचदेवा (६२) निवासी ४५८ सिंधी कालोनी इन्दौर, तथा २/२ छोटी ग्वालटोली स्थित सोनी ऑटो स्पेयर नामक दुकान के मालिक सुरेश सोनी पिता गोविन्द राम सोनी (५२) निवासी १४६ जय जगत कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा प्रतिलिपिया अधिकार संशोधन अधिनियम १९८४ एवं १९९४ की धारा ५१.६३ कॉपी राईट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि आरोपीगण अपनी दुकान पर ऑइल की बाटलो पर नाम गिरामी कॅम्पनियों के लेबल लगाकर लोकल (नकली)ऑइल को कम्पनी का बताकर बेच रहे थे, पुलिस द्वारा दोनो दुकान मालिको को पकड कर इनके कब्जे से २७६ बाटल नकली ऑइल जिसपर के्रस्ट्रॉल कम्पनी का लेबल लगा था, बरामद किया गया हैं। पुलिस द्वारा जप्त शुदा ऑइल की कीमत ५७ हजार रूपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरणदर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर प्रकरण मे पूछताछ करते कार्यवाही की जा रही है।
 

No comments:

Post a Comment