इन्दौर -दिनांक १४ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक ६ जुलाई २०१० को चना गोदाम एवं हरी फाटक ऐरिया से तीन लड़कियां सुबह ७ बजे के आसपास गुम हो गई थी। जिनकी गुमने की रिपोर्ट उक्त दिनांक को देर रात्री थाना महू पर की गई थी, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर जॉच की गई जॉच मे पाया गया था कि लडकी दुर्गाराय (१७) का परिचित वकील गुड्डू उर्फ सुंधाशु द्विवेदी निवासी राजमोहल्ला इन्दौर का उपरोक्त तीनो लडकियों दुर्गाराय, चॉदनी शर्मा (१३) तथा आकृषि शर्मा (१३) को बहला फुसला कर कार में महू से बैठाकर अपहरण कर ले गये, जिसकी जॉच उपरान्त महू पुलिस द्वारा धारा ३६३.३४ भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस महू द्वारा अनुसंधान के दौरान तलाश व पतारसी की गई जो आरोपी गुड्डू उर्फ सुंधाशु वकील स्वंय के निवास स्थल से लगातार फरार रहा , पुलिस महू द्वारा उपरोक्त अपहृत लडकियो की तलाश व पतासाजी हेतु राज्य के बाहर के राज्यो को भी तलाश हेतु अनुरोध किया गया था एवं अपहृता लडकियों की पतासाजी एवं तलाश हेतु विभिन्न स्थानो पर पुलिस दल भेजे गये थे। दिनांक ११ जुलाई २०१० को उपरौक्त अपहृत लडकियों बावद महत्वपूर्ण टिप्स प्राप्त हुई थी, तब पुलिस का एक दल लखनऊ उत्तरप्रदेश उप निरीक्षक सी.एल.कटारे के नेतृत्व में भेजा गया था जहां पर लखनऊ पुलिस की एसटीएफ शाखा की इमदाद से उपरोक्त तीनो अपहृत लडकियों को स्टार होटल के पास लखनऊ से बरामद किया गया है। उपरोक्त अपहृत लडकियों से की गई पूछताछ एवं अनुसंधान से ज्ञात हुआ कि आरोपी गुड्डू उर्फ सुंधाशु द्विवेदी पिता सुरेशचन्द्र द्विवेदी (४०) निवासी राजमोहल्ला इन्दौर के द्वारा घटना के करीब दो माह पूर्व से लडकी दुर्गाराय व उसके दोस्तो कीइन्दौर से लिफ्ट देकर महू छोडने के साथ ही जान पहचान बनाई और इसके बाद कई बार महू आता-जाता रहा है, एवं लडकी दुर्गाराय को विश्वास में लेकर घुमाने के लिये ले जाने की लालच में डाला व उसके जरिये लडकी चॉदनी शर्मा व आकृषि शर्मा को भी बहला फुसलाकर साथ चलने के लिये तैयार करवाया, और दिनांक ६ जुलाई २०१० को महू से कार में महेश्वर ले गया महेश्वर घाट पर नौकायान कर घुमाया फिराया एवं कपडे खरीदारी करवाया, इसके बाद पलास होटल ए.बी.रोड पर नास्ता करवाया, इन्दौर में कपडे व चप्पलें दिलवायी, उसके बाद घुमने जाने के लिये इन्दौर स्टेशन ले गया और लडकियां दिल्ली के लिये टे्रेन में बैठ गई। और यह आरोपी सुंधाशु द्विवेदी उर्फ गुड्डू के बहलाने फुसलाने के कारण झॉसे में आकर यह कदम उठाया, लडकियां दूसरे दिन दिल्ली पहॅुची वहां चण्डीगढ फिर सोलन पहुॅची, जंहा पर पूर्व दोस्त के यहां रूकी, उसके बाद पूर्व परिचित के कहने पर लखनऊ पहॅुची, इस दौरान उनके पास पैसे नही होने से मोबाइल फोन का स्टूमेन्ट बेचा व दोस्त से पैसे उधार लिये और लखनऊ तक पहॅुची प्रकरण का आरोपी गुड्डूु उर्फ सुंधाशु द्विवेदी अभी फरार है, जिसकी लगातार तलाश की जा रही है। उपरोक्त अपहरण की सनसनी खेज घटना का खुलासा कर तीनो लडकियों को सुरक्षित बरामदगी किये जाने में पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पी.व्ही.शुक्ल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महू सी.पी.सिह के मार्गदर्शन में महू थाना प्रभारी दौलतसिह गुर्जर एवं उप निरीक्षक सी.एल. कटारे, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, आरक्षक मुन्नालाल, योगेश, मुकेश व स्टॉफ ने सराहनीय कार्य किया है।
No comments:
Post a Comment