Sunday, June 27, 2010

किसानों को नकली कीटनाषक दवा बेचकर धोखाधडी करने वाले दो आरोपी जूनी इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, दो कारें एवं नकली कृषि दवाईयां कीमती ५ लाख रूपये की बरामद

इन्दौर -दिनांक २७ जून २०१०-    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव ने बताया कि, पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा दो शातिर बदमाषों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से नामी कम्पनी की नकली बाविस्टीन नामक कीटनाषक दवाईयां एवं दो अल्टो कार कीमती ५ लाख रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पष्चिम) मनोजसिंह ने बताया कि, दिनांक २६/६/२०१० की शाम को जूनी इंदौर पुलिस को एक कीटनाषक दवा विक्रेता कम्पनी बी.ए.एस.एफ. के प्रतिनिधि ने सूचना दी कि, उनकी कम्पनी के उत्पाद बाविस्टीन नामक कीटनाषक दवाई जिसका उपयोग किसान बीज के साथ डालकर बोने के लिये करते हैं, जिससे फसल की पैदावार अच्छी होती है, तथा इसमें ५० प्रतिषत कार्बेनडेजिम नामक रसायन होता है, किन्तु उक्त उत्पाद का नकली बाविस्टीन जिसमें मात्र ८.११ प्रतिषत कार्बेनडेजिम नामक रसायन होना पाया गया है, को किसानों को कम कीमत में बेचकर किसानों एवं कम्पनी के साथ धोखाधडी कर रहे हैं। उक्त सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर, बिट्टू सहगल ने एक टीम तैयार की, जिसमें थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव, एवं सउनि. पी.एस.चौहान, आरक्षक ओमप्रकाष, व तेजसिंह को रखा तथा मुताबिक सूचना सपना संगीता रोड पर आरोपियों द्वारा अपनी-अपनी अल्टो कार से उक्त नकली कीटनाषाक बेचने के स्थान लोटस के पास वाली गली की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों उक्त नकली कीटनाषक दवा बाविस्टीन के तीन कार्टून, जिसमें प्रत्येक कार्टून में ५००-५०० ग्राम के ४० पैकेट इस प्रकार कुल १२० पैकेट, ६० किलो ग्राम वजन की नकली बाविस्टीन नामक कीटनाषक पायी गई, जिसे जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों प्रमोद पिता मूलचंद भारद्वाज उम्र ४२ साल निवासी २ कबूतरखाना, नंदलालपुरा इंदौर एवं लोकपाल सिंह पिता अवधेष सिंह उम्र ४८ साल निवासी २०२ आनन्द नगर, भंवरकुंआ इंदौर को धारा ४२०,४८६,४८८ भादवि. एवं २९ कीटनाषक अधिनियम १९६८ के तहत गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी लोकपाल सिंह कुषवाह एम.एस.सी. (कृषि) तक षिक्षित है, तथा पूर्व में कीटनाषक बनाने वाली कम्पनी में कृषि वैज्ञानिक के तौर पर नौकरी कर चुका है।    ज्ञातव्य है कि, काफी समय से इस प्रकार की षिकायतें मिल रही थीं कि, कुछ लोग कीटनाषक दवाओं के पैकेट कम कीमत पर किसानों को उपलब्ध कराने के नाम पर उन्हें नकली एवं घटिया किस्म की कीटनाषक दवाऐं बेचकर धोखाधडी कर रहे हैं। इसी सूचना की तस्दीक के उपरांत यह कार्यवाही की गई है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से जप्त नकली दवाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, तथा इसके स्त्रोंतो को ज्ञात कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

No comments:

Post a Comment