Wednesday, June 30, 2010

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० जून २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को २३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटीकोठी चौराहा इन्दौर से स्कूटी पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ३५७ भवानीनगर इन्दौर निवासी भवानीलाल पिता प्रभूलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार ५५० रूपये कीमत की १०० क्वाटर देशी कच्ची शराब व उक्त स्कूटी बरामद की गई। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को २१.२० बजे खजराना तालाब किनारे इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही यही ७६/२ गोहरनगर खजराना इन्दौर निवासी साहिद पिता मोहम्मद हुसैन (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को २१ बजे गोविन्दनगर खारचा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही गोविन्दनगर खारचा निवासी धर्मेन्द्र पिता सुरेश (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही जूनीइन्दौर निवासी पीन्टू पिता प्यारेलाल (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को चोईथराम सब्जीमण्डी गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाली ताराबाई पति रामचन्द्र पंवार (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को ग्राम पुआडला खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम पुआडला निवासी छगनलाल पिता दयाराम बलाई (५०), ग्राम दूधिया निवासी पूनम पिता नाथूलाल कोशल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५ क्वाटर व चार लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment