Saturday, June 19, 2010

अवैध शराब सहित १० युवक गिरफ्तार,

इन्दौर- दिनांक १९ जून २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यही तमीलनाडू टान्सपोर्ट फौजी ढाबा के सामने राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले माणिकचन्द पिता महेन्द्र मिश्रा (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार १०० रूपये कीमत की २० बाटल बीयर, चार बाटल अग्रेजी शराब तथा २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को मराठी मोल्ला इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही १२३ सांवरिया नगर इन्दौर निवासी अमरसिह पिता विनोदकुमार (२०) तथा गफूंरखां की बजरिया इन्दौर निवासी सुरेश पिता बाबूलाल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७ हजार रूपये कीमत की २०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को राहुलगांधी नगर तथा तलावली चांदा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही राहुलगांधी नगर इन्दौर निवासी दिलीप पिता खाण्डेराव (३४), बजरंगनगर इन्दौर निवासी जयप्रकाश पिता मल्लू जी पासवान, लसूडिया मोरी निवासी सांवत पिता मांगीलाल, तथा जम्बू काशमीर ढाबा लसुडिया मोरी इन्दौर निवासी बिल्लू पिता ईश्वरसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे दो हजार ५०० रूपये कीमत की १२ बाटल अद्धी, तथा ६० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को माणिकबाग पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही २२६ न्यू घनश्यामदास नगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता रमीला मराठा (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।     पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को भावनानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही १०८ भावनानगर इन्दौर निवासी सुनील पिता धन्नालाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १८ जून २०१० को देवरा टैकरी गोतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही देवरा टैकरी गोतमपुरा के रहने वाले मानसिह पिता बालाजी (५५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment