Monday, June 14, 2010

महिला परामर्शदात्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन


इन्दौर-१४ जून २०१०- दिनांक १० जून २०१० से १२ जून २०१० तक सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री विनीत कपूर के द्वारा जिले में संचालित समस्त १३ परिवार परामर्श केन्द्र एवं जिले में कार्यरत महिला डेस्क में कार्यरत महिला पुलिस कर्मी एवं स्वेच्छा से सेवा दे रही परामर्शदात्रियों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला थाना प्रभारी श्रीमती शशी कैथवास , परामर्श केन्द्र प्रभारी उप निरीक्षक अनिता ढाबले के द्वारा देवी अहिल्या विश्वविधालय के आय.आय.पी.एस. कॉलेज के भवन (ऑडीटोरियम) में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ व्याख्याताओं द्वारा निम्न विषयो जिसमें १-परामर्श क्या है कैसे किया जाता है, पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। २-घरेलू हिंसा अधिनियम पर महिला बाल विकास प्रोटेक्शन ऑफिसर श्री के.सी. पाण्डेय द्वारा, ३-घरेलू हिंसा के मानसिक व सामाजिक प्रभाव पर डॉ. रामगुलाम राजदान एम.बी.बी.एस. एमडी (एचओडी) अधीक्षक मेंटल हास्पीटल इन्दौर द्वारा, ४- सुनने की प्रक्रियां सहानुभुति एवं परानुभुति पर श्रीमती अनिला गंगराडे विभागाध्यक्ष स्कूल ऑफ नसिर्ंग चोईथराम हास्पीटल द्वारा , ५- संपे्रषण कोशल पर डॉ. सरोज कोठारी न्यू जी.डी.सी कॉलेज द्वारा, ६- परामर्श का आधार, प्रक्रिया, एक अच्छे परामर्शदाता के गुण पर श्री आनन्द गौड़ इन्दौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क इन्दौर, ७- बालक समस्या व समाधान पर श्री दीपेश चौकसे इन्दौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क इन्दौर, द्वारा व्याख्यान दिया गया। जिसमें कुल ८० प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुए। उक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव मुख्य अतिथ्य के रूप में उपस्थित होकर घरेलू हिंसा एवं परामर्श के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षणार्थियो को परामर्श केन्द्र मे आये पिड़िता एवं उसके परिवार के प्रति सद्भावना रखते हुए हर संम्भव सहायता प्रदान करने का संदेश दिया, जिससे समाज में परिवार का विघ्‌टन न हो।

No comments:

Post a Comment