इन्दौर- दिनांक ०२ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
आप बहुत अच्छा कर रहे हैं भाई।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteअरे वाह... इस ब्लाग के लिये प्रेस सेल को बधाई भी और नाराजगी भी.राजस्थान के बाडमेर मे तत्कालीन एस.पी. एन.डी ब्लग्गन ने लगभग दो साल पहले पुलिस ब्लागिन्ग की शुरुआत की थी. http://barmerpolice.blogspot.com/....तो बधाई आई.टी के रचनात्मक इस्तेमाल के लिये और नाराजगी ??? नाराजगी मीडिया को इसकी जानकारी न देने के लिये.अरे भई हमारी चेनल मे भले ये खबर नही जायेगी मगर अखबारो के लिये पुलिस का ब्लाग वाकई बढिया खबर साबित होगी.
ReplyDeleteसुबोध खण्डेलवाल, न्यूज २४ चेनल, इन्दौर
और हा एक बात और आपने अभी इसे चिट्ठाजगत (एग्रीगेटर) से जोडा है इसके साथ साथ इसे http://www.blogvani.com/ से भी जोड दिजिये. इससे ब्लाग की जानकारी ज्यादा लोगो तक पहुच सकेगी.
ReplyDeleteसुबोध खण्डेलवाल, न्यूज २४ चेनल, इन्दौर