Saturday, May 15, 2010

पुलिस जूनी इंदौर द्वारा दो षातिर चैन स्नेचर गिरफ्तार,५ चैन वजनी १०५ ग्राम, कीमती लगभग १ लाख ७५ हजार की बरामद

इन्दौर-दिनांक १५ मई २०१०-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव ने बताया कि, पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा २ शातिर चैन स्नेचर गिरफ्तार कर उनसे करीब ५ चैन स्नेचिंग की घटनाओ का खुलासा करने मे सफलता प्राप्त की है ।आरोपियो से कुल ५ चैन वजनी १०५ ग्राम कीमती करीबन १ लाख ७५ हजार रूपये की बरामदगी की गई है।पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री निवास वर्मा ने बताया कि, पुलिस थाना जूनीइन्दौर क्षेत्र मे कुछ समय पूर्व रूपराम नगर मे श्रीमती लीलावती मंगलानी की अज्ञात दो व्यक्ति एक मोटर सायकल से आकर  श्रीमती लीलावती मंगलानी द्वारा पहनी हुयी सोने की चैन वजनी करीब डेढ तोला को छीन कर ले जाने की रिपोट्र पर अपराध क्र ९७/१० धारा ३९२ भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर पतासरी हेतु मुखबिर लगाये गये थे। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर बिटटु सहगल को सूचना मिली की अकरम नि. चंदननगर एंव पप्पु उर्फ विजय नि. स्कीम न. ७८ इन्दौर ने जूनीइन्दौर क्षेत्र मे घटित चेन स्नेचिंग की घटना घटित की है जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर बिटटू सहगल ने थाना प्रभारी जूनीइन्दौर आनंद यादव के साथ एक टीम जिसमें प्र.आर. राकेष मिश्रा , प्र.आर. कैषवसिंह, प्रआर अनिल गौतम, आर ओम प्रकाष, पुष्पराज व तेजसिंह को लगाया गया था, टीम द्वारा लगन एंव परिश्रम से कार्य करते हुये आरोपी (१) भूरा उर्फ अकरम पिता अलीआर उर्फ इलियास उम्र २८ साल नि. सेक्टर जे. ३२०/६ चंदन नगर इंदौर (२) पप्पु उर्फ विजय पिता सीताराम अग्रवाल उम्र ३० साल नि. म.न. ५५, स्कीम न. ७८  इंदौर को पकड कर पूछताछ किये तो आरोपियो द्वारा जूनीइन्दौर मे घटित घटना के अतिरिक्त २ घटनाए देवास जिले की, १ घटना चंदन नगर क्षेत्र, तथा १ घटना महू मे घटित करना बताये, गिरफ्तार आरोपियो से कुल वजनी १०५ ग्राम सोने की ५ चैने एंव १ चुराई हुयी मोटर सायकल बरामद करने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुयी, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल ने बताया कि, पकडे गये आरोपियों के नाम (१) भूरा उर्फ अकरम पिता अलीआर उर्फ इलियास उम्र २८ साल नि. सेक्टर जे. ३२०/६ चंदन नगर इंदौर (२) पप्पु उर्फ विजय पिता सीताराम अग्रवाल उम्र ३० साल नि. म.न. ५५, स्कीम न. ७८  इंदौर उक्त दोनो आरोपियों से अन्य अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है, जिनसे अन्य प्रकरणो का भी पता चलने की संभावना है। पकडे गये आरोपी षातिर चैन स्नेचर है, पूर्व मे भी उक्त दोनो बदमाष चैन स्नेचिंग की घटनाओ मे गिरफ्तार हो चुके है। आरोपी घटना के पूर्व एक मास्टर चाबी बनाने वाले जो कि इनका दोस्त है, का उपयोग करते हुये किसी भी मोटर सायकल की चाबी उससे बनावा लिया करते थे, व मोटर सायकल का उपयोग चैन स्नेचिंग की घटना मे करने के उपरांत मोटर सायकल सुनसान जगह पर फेक देते है। मोटर सायकल की चाबी बनाने वाले व्याक्ति की तलाष की जा रही है।उक्त दोनो चैन स्नेचरो को पकडने में थाना प्रभारी आनन्द यादव की टीम प्र.आर. राकेष मिश्रा , प्र.आर. कैषवसिंह, प्रआर अनिल गौतम, आर ओम प्रकाष, पुष्पराज व तेजसिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment