आधा दर्जन लूटों का खुलासा पिस्टल, चाकू, मोटर सायकल सहित लाखों रूपये बरामद, मिर्ची झोंककर एवं पिस्टल अड़ाकर करते थे लूट मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि इन्दौर जिले में बैंकों से पैसे निकालकर जाने वाले ग्राहकों से बढ़ती लूट की घटना पर नियंत्रण हेतु अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी व उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह को निर्देषित किया था उनके द्वारा क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया को टीम को बैंकों से निकलने वाले व्यक्यिों के साथ घटित लूट की पतारसी हेतु लगाया गया था। कार्य योजना के तहत बैंकों के आसपास बैंकिंग समय में सादी डे्रस में आरक्षक रजाक खान व आरक्षक दीपक पंवार को तैनात किया गया था कि उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक आटो रिक्शा चालक हमीद ट्रेजर आईलेण्ड से आटो चलाता था। वह अपने भाई के साथ लाल रंग की हंक मोटर सायकल से आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के आसपास कई बार घूमता देखा गया। विजयनगर क्षेत्र में पिछले वर्ष घटित जूझर हत्याकांड में भी उसका हाथ हो सकता हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर टीम के अन्य सदस्य आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी, चरणसिंह, रणवीरसिंह को ट्रेजर आईलेण्ड भेजकर आटो चालको से हमीद के निवास की जानकारी प्राप्त की गई तो वह चंदन नगर क्षेत्र में रहना पाया गया साथ ही उसके पास लाल रंग की हंक मोटर सायकल भी होने की जानकारी मिली एवं यह भी पता चला कि उसने नया मकान खरीदा हैं। चंदननगर के बिल्डरों से जानकारी प्राप्त करते पता चला कि हामिद तथा खालिद दो भाईयों ने नूरानी नगर में नया मकान खरीदा हैं, जिनके पीछे टीम के सदस्यों को गोपनीय तौर पर पीछा करने हेतु घर के आसपास लगाया गया। आज दिनांक ४.५.१० को सूचना मिली कि दोनों भाई बस स्टैण्ड तरफ कहीं जाने की फिराक में घूम रहे हैं, जिनका पीछा आरक्षक दीपक पंवार, रजाक खान ने व मुश्किल दोनों को पकड़ा तथा क्राईम ब्रांच लाकर उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया व टीम के सदस्यों तथा आरक्षक आदर्श दीक्षित द्वारा गहन रूप से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम खालीद शेख, एवं हमीद शेख पुत्रगण अब्दुल मोहम्मद, नि. नूरानी नगर इन्दौर स्वीकार किया कि सयाजी होटल के सामने गली में एक व्यक्ति को गोली मारकर उसका बैंग छीना था, किन्तु उसमें केवल कागजात ही मिले थे, पैसे नहीं मिले थे। इस प्रकार के मॉडस ऑपरेन्डी के अन्य बारदातों के बारे में और अधिक गहराई से पूछताछ करने पर उक्त हत्या के अतिरिक्त बदमाशों ने कई चौंकाने वाली जानकारी दी एवं बैंकों से निकलने वाले व्यक्यिों को लूटने वाली चार मुख्य बारदातें घटित करना बताया एवं तीन बार लूटने में सफल नहीं हो सके।
१ लसूडिया एक लाख की लूट थाना लसूडिया के अपराध क्रमांक ४८२/०८ धारा ३९२ भादवि में आरोपीगणों ने पूछताछ पर बताया कि हमीद द्वारा जुंए में हार जाने के कारण परिवार पर अत्यधिक कर्ज हो गया था, फिर दोनों भाईयों ने योजना के तहत पहली लूट की घटना दिनांक ०२.०८.०८ को आईसीआईसीआई बैंक मालवा परिसर से पीछा करते हुए बसंत विहार कालोनी के पास एक व्यक्ति को लूटा था, उससे मिर्ची फैंककर छीनते समय थैला फट कर नोट नीचे गिर गये थे। दो गडिड्यां एक लाख रूपये की लेकर भाग गये थे। अगले दिन पेपर में पढने पर ज्ञात हुआ कि उसके पास एक लाख चालीस हजार रूपये थे। २. लसूडिया ५० हजार की लूट आरोपीगणो ने थाना लसूडिया के अपराध क्रमांक ५९४/०८ धारा ३९२ भादवि में पुछताछ कर बताया कि दिनांक १५.९.०८ को आयसीआयसीआय बैंक मालवा परिसर से निकलकर एक व्यक्ति को सत्यसाई स्कुल के आगे गुजराती स्कुल के गेट पर लाल मोटर सायकल से मिर्ची फेककर ५० हजार रूपये से भरा बैग छिनकर भाग गये ।
३ थाना तुकोगंज १.६६ लाख रूपये की लूट थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक ९८९/०८ धारा ३९४ भादवि में आरोपीगणों ने अपने मामा इकबाल खान पिता चॉद मोहम्मद नि. चंदुवाली गली चन्दन नगर इन्दौर को गिरोह में शामिल कर दिनांक २१.१०.०८ को खालिद, हमीद व इकबाल ने आईसीआईसीआई बैंक मालवा परिसर से निकलकर स्कूटर से जा रहे व्यक्ति का पीछा किया व न्यू पलासिया क्षेत्र में मिर्ची फेंककर स्कूटर छीनकर ले गये, जिसकी डिक्की में एक लाख छियासट हजार रूपये रखे थे, डिक्की खोलकर बदमाशों ने पैसे निकाल लिये और स्कूटर खेल प्रशाल के सामने गली में लावारिस छोड़ गये। आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर पुछताछ में घटना के अतिरिक्त बताया कि वह रेमन मोटर्स में नामी मैकेनिक हैं, जो कंपनी द्वारा कराये गये मैकेनिकों के काम्पटीशन को जीत चुका हैं।
४. जुझर हत्या काडं थाना एमआयजी के अपराध क्रमांक ५६२/०९ धारा ३०२,भादवि में खालिद तथा हमीद के पास मोटर सायकल नहीं होने से अपने मामा इकबाल के पास रेमन मोटर्स पहुंचे और एक मोटर सायकल की व्यवस्था करने हेतु कहा इस पर इकबाल ने अपने गैरेज में रिपेयरिंग हेतु उपलब्ध मोटरसायकल में से एक मोटरसायकल प्रदाय की जिसे लेकर दोनों आरोपी मालवा परिसर पहुंचे वहां से निकलते समय एक व्यक्ति का पीछा करते विजय नगर सयाजी होटल के सामने गली में सुनसान पाकर बैग छीनने का प्रयास किया नहीं देने पर गोली मारकर बैग लेकर भाग गये। किन्तु उसमें दस्तावेजों के अलावा पैसा नहीं मिला।
५ लसुडिया १लाख २० हजार की लूट थाना लसुडिया के अपराध क्रमांक १२८/१० धारा ३९२,भादवि में आरोपीगणों द्वारा दिनांक २४.२.१० को खालिद तथा हमीद द्वारा मामा इकबाल से लाल मोटरसायकल प्राप्त कर एचडीएफसी बैंक ढक्कन वाला कुंआ से एक व्यक्ति से पीछा किया और पंचवटी के सामने जाकर रोका और एक लाख बीस हजार रूपये से भरी थैली छीनकर भाग गये, जिसमें से कुछ पैसा अपने मामा इकबाल को दिया शेष अपने पास रखा।
लूट के प्रयास जो असफल रहे :-
१ इस बीच आरोपीगणों द्वारा आईसीआईसीआई बैंक गीताभवन चौराहे से जाते हुए, व्यक्ति का स्कूटर छीनने के प्रयास में बलवास होटल के सामने मो०सा० सहित गिर पड़े थे एवं स्कूटर वाला भी गिर गया था। भीड़ इकट्ठा हो जाने के कारण पैसा नहीं लूट सके और भाग गये, घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई हैं।
२ इसी प्रकार आईसीआईसीआई मालवा परिसर से आये हुए सूर्य साधना बिल्डिंग चौराहे से भमौरी तरफ पैदल जाते हुए व्यक्ति से थैला छीनने का प्रयास किया किन्तु व्यक्ति द्वारा शोर मचाये जाने के कारण भागना पड़ा और पैसा नहीं छीन पाये।
३ इसी प्रकार भारतीय स्टेट बैंक गोमास्तानगर ब्रांच से पैसा लेकर जा रहे स्कूटी वाले को छीनने का प्रयास किया किन्तु स्कूटी गिर जाने से भीड़ इकट्ठी हो गयी और पैसा नहीं छीन पाये।
आरोपीगण घटना के बाद समाचार पत्र में प्रकाशित घटना के विवरण को पढ़ते थे जो केवल घटना से संबंधित पेपर घर पर मिले हैं। लूट की घटना में प्राप्त बैगों को रिश्तेदारी में आने जाने के लिये कपड़े रखकर ले जाया करते थे जो बरामद किये गये हैं। घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय जिन्दा कारतूसों एवं लूट के रूपये बरामद किये गये है। पुलिस चोकी विजय नगर पर कार्यवाही हेतु सुपुर्द किये गये । आरोपीगणों से पूछताछ जारी हैं और भी घटनाओं का पर्दाफाश होने की संभावना हैं।
No comments:
Post a Comment