Monday, May 24, 2010

ट्रक कटिंग का माल बेचते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी के निर्देशन में अपराध शाखा की टीम के  सउनि संतोष पांडे, आरक्षक मनोज राठौड़, रामप्रकाष वाजपेयी, विनोद शर्मा एंव इफतेकार खान द्वारा ट्रक कटिंग का माल बेचने वालो की पतारसी कर मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना जूनी इंदौर क्षेत्र के सिंधी कालोनी में बुरहानपुर का एक युवक देसाई बीड़ी के कार्टून बोरे में भरकर कम दामों में बेचने की फिराक में घूम रहा हैं। इस सूचना पर अपराध शाखा की टीम व जूनीइन्दौर थाना प्रभारी आनंद यादव की टीम द्वारा थाना जूनीइंदौर क्षेत्रान्तर्गत सिंधी कालोनी इंदौर घेराबंदी कर एक युवक को बीडी के कार्टून ले जाते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नितिन उर्फ नीतू पिता रमेश कुमार तुलसानी ंिसंधी (२६) नि. सरस्वती भवन सिंधी बस्ती बुरहानपुर हाल बैराठी कालोनी इंदौर का रहना बताया। टीम द्वारा आरोपी को थाना जूनीइन्दौर पर लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि देसाई बीड़ी के कार्टून १० बोरो में भरकर बुरहानपुर के रहने वाले गणेश पिता पांडूरंग भोइटे (३१) नि. ७९ गोपालनगर लालबाग बुरहानपुर एंव रोहित पिता अजय सहगल (२२) नि. ७६, गुरूनानक मार्ग, खाचरौद जिला उज्जैन हाल मुकाम लखेरवाड़ी शाहबाजार बुरहानपुर से खरीदा हैं। टीम द्वारा पतारसी करने पर नितीन द्वारा बताये गए नाम के दोनो युवकों को लाकर पूछताछ की गई तो इन्होनें बताया कि यह माल लूट का है जो हमे  पिंटू जायसवाल नि. खाचरोद ने बेचा है जो वर्तमान में उज्जैन में कही पर रह रहा है और देवास के पास रतनपुर, मानपुर में शराब की ठेकेदारी भी करता हैं। उसने यह माल हमें कम दामो पर बेचा है। पिंटू जायसवाल के बताये गए पते पर टीम द्वारा दबिश देने पर पकडाने के पूर्व ही फरार हो गया।    टीम द्वारा सख्ती से रोहित व गणेश से पूछताछ कि गई तो रोहित ने बताया कि पिंटू जायसवाल ने बताया कि मेरे पास देसाई बीड़ी के १० बोरे कार्टून के है जिनकी बाजारी कीमत ढेड़ लाख रूपयें है तुमको मैं ४५ हजार रूपयें में दे दूंगा तुम इसे बाजार में अधिक कीमत पर बेचकर पैसा कमा लेना। तब रोहित ने गणेश से सम्पर्क किया और उसको मुनाफे का सौदा बताकर देसाई बीड़ी के कार्टून खरीदने का बताया। तब गणेश ने नितीन नि० बुरहानपुर से संपर्क किया तो उसने कहा कि ठीक है तुम माल इंदौर लेकर आ जाओ मैं इन्दौर में किसी भी व्यापारी को अच्छे दामों में माल बेच बिकवा दूंगा। तब हमने नितीन को ६० हजार रूपयें में १० बोरे देसाई बीड़ी के कार्टून बेच दिये। टीम द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि पिंटू जायसवाल महिन्द्रा पिकअप जीप मे रखकर उक्त माल को इन्दौर लेकर आया था तथा जांच में पता चला है कि उक्त माल आंध्रप्रदेश से ट्रक ट्राला में भरकर खण्डवा की ओर जा रहा था जिसे अज्ञात बदमाशों ने खण्डवा के पास रास्ते में लूट लिया गया था। लूट का माल पिंटू जायसवाल के पास से और भी मिलने की संभावना है। नितिन उर्फ नीतू तुलसानी बुरहानपुर का जिलाबदर बदमाश हैं जो कि इंदौर में अपने नाना नानी के घर पर रह रहा हैं। राहुल खाचरोद का रहने वाला है और परिवार में आपसी विवाद के कारण बुरहानपुर में अपने मामा मनोज के घर पर रहकर बुरहानपुर में मोबाइल की दुकान ५-६ माह से चला रहा है तथा आरोपी गणेश ड्रायवरी का काम करता है। आरोपियों से लूट कर लाये गए ट्रक कटिंग के माल के बारे में पूछताछ जारी है।

No comments:

Post a Comment