Saturday, May 22, 2010

चार लाख की सुपारी देकर भाई की हत्या करवाने के मामले में दो गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अरविंद तिवारी ने बताया कि कल दिनांक २१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार क्राईम ब्रान्च के कर्मचारियो द्वारा बस स्टेण्ड के पास महू से ग्राम सोनवाय थाना किशनगंज निवासी सिकंदर पिता अहमद पटेल (२०) तथा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल ३२ बोर तथा जीवित २ कारतूस बरामद किया गया है। क्राईम ब्रान्च द्वारा की गई पूछताछ मे खुलासा हुआ कि आरोपी सिकन्दर लूट करने का आदतन अपराधी है। इस सम्बन्ध मे जिला उज्जैन मे कई बार बन्द हो चुका है। अभी इसके पास मिली पिस्टल के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई तो यह पिस्टल उसे इस्लाम पिता रहीमबख्स द्वारा दिया जाना बताया, साथ ही यह भी जानकारी मिली की इस्लाम एवं इसके भाई सलीम की आपस मे पुरानी रंजिश चल रही है। जिसके चलते इस्लाम अपने भाई सलीम की हत्या करवाना चाहता था, इस सम्बध मे आरोपी सिकन्दर को चार लाख रूपये मे सुपारी देकर सलीम की हत्या कराने की बात भी आरोपी सिकन्दर ने स्वीकार की है। इसी के चलते सलीम की हत्या करने के लिये इस्लाम ने एक पिस्टल व कारतूस कहीं से खरीदकर सिकन्दर को दी थी। पुलिस द्वारा आरोपी इस्लाम पिता रहीमबक्स को भी एक छुरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस क्राईम ब्रान्च द्वारा दानो आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना महू के सुपुर्द किया गया है जहां पर दोनो आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं आरोपी सिकन्दर से किशनगज व महू मे हुई लूट के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं तथा इसका एक साथी अभी फरार है जिसके गिरफ्तार होने पर अन्य और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। पुलिस महू द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment