इन्दौर- दिनांक १२ मई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक ११ मई २०१० को १४.३० बजे १४५५ रामरहिम कालोनी इन्दौर निवासी श्रीमती नाहिद परवीन पति मोहम्मद शब्बीर (२३) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति मोहम्मद शब्बीर पिता अब्दुल खालिद, ससुर अब्दुल खालिद, मुन्नबर, मोमिन, तथा अब्दल रसीद के विरूद्ध धारा ४९८ए.३२३.५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती नाहिद परवीन की शादी २७ अपै्रल २००८ को रामरहिम कालोनी इन्दौर निवासी मोहम्मद शब्बीर के साथ हुई थी, महिला श्रीमती नाहिद परवीन के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपीगणो द्वारा दहेज मे दो लाख रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त सभी आरोपी पति मोहम्मद शब्बीर पिता अब्दुल खालिद, ससुर अब्दुल खालिद, मुन्नबर, मोमिन, तथा अब्दुल रसीद के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment