पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को ग्राम भैसलाय से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम भैंसलाय निवासी दिलीप पिता रामचन्द्र बागडी (२३),श्याम पिता रमेश लोध (३०), ग्राम सोनवाय निवासी रमेशचन्द्र पिता उमेशचन्द्र, ग्राम भाटखेडी निवासी अनिल पिता हरीराम (३०), तथा ग्राम टीडी निवासी भेरूलाल पिता बाबूलाल(२९),एवं रामनिवास पिता सीताराम (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०८ क्वाटर, १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस सेंन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को सिंयागंज इन्दौर से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहनें वाले प्रफुल्ल पिता हीरालाल कुमायू (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को शिवनगर इन्दौर से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेश पिता मुन्नालाल (३५), तथा शान्तीनगर इन्दौर निवासी सुभाष पिता गणपत राठौर (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहनें वाले राजेश पिता गोपाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को ग्राम सिन्नोद सांवेर से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने दुलेसिह पिता नागूसिह (५५),को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को ग्राम मांगलिया से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेश पिता सुन्दरलाल यादव (२१), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को ग्राम अम्बालिया से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सेवाराम पिता मुन्नालाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment