इन्दौर- ७ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना भवॅरकुआ क्षैत्र अन्तर्गत त्रिवेणीनगर चितावद निवासी जितेन्द्रसिह परमार ने दिनांक ६ अपै्रल २०१० को सूचना दी कि उसके पुत्र खुशहाल उर्फ भैय्यू साढे तीन वर्ष का जो ३.३० बजे से नही मिल रहा है, गुम गया है, सूचना पर गुमइंसान रजिस्टर में कायम कर जॉच की गई तो पता चला कि जहां फरियादी निवास करता है, उसी मकान में ऊपर के कमरे मे राजेश पिता घीसालाल बंजारा निवासी ब्यावरा राजगढ जो कि बालक खुशहाल को चॉकलेट दिलाने का बहाना कर अगवा कर ले गया है। इस पर से थाना भवॅरकुआ में अपराध क्रंमाक २७८/१० धारा ३६५ भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को दी गई। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भवॅरकुआ आर.एस.झाला, थाना प्रभारी जूनीइन्दौर आनन्द यादव, व उनके अधिनस्थ प्रधान आरक्षक राजललन मिश्रा, अशोकसिह, आरक्षक उमेशसिह, राजेन्द्र रघुवंशी, प्रदीपसिह, तथा नीरज द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी, इसके पूर्व आरोपी ने तीन इमली चौराहे से फोन करके बालक खुशहाल अपने कब्जे मे होना बताया था तथा चार लाख रूपये फिरौती की मांग की थी, उसके बाद फोन बन्द कर लिया था।उपरोक्त टीम द्वारा अपहृत बालक खुशहाल की तलाश में ब्यावरा राजगढ व उसके आस-पास छापामार कार्यवाही की गई, स्थानीय पुलिस की मदद से ब्यावरा मे आनन्द लॉज में जॉच करते एक व्यक्ति छोंटे बच्चे को लेकर कमरे में रूकने की बात मैनेजर द्वारा बताने पर लॉज की घेराबन्दी कर रूम को खुलवाया गया, तथा अपहृत बालक खुशहाल को सुरक्षित कब्जे मे लेकर आरोपी राजेश उर्फ फतेहसिह पिता घीसालाल उर्फ धूलजी (२५) निवासी ब्यावरा राजगढ को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment