इन्दौर-१५ अपै्रल २०१०- दिनांक १०-११ अप्रेल २०१० की दरमियानी रात्रि में थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत क्लर्क कॉलोनी एक्सटेंशन गौरीनगर में श्री राजेश मालाकार उसकी पत्नि सुनिता एवं दो बच्चो हार्दिक एवं बंदन की हत्या अज्ञात आरोपियों द्वारा कर दी गई थी। फरियादी श्री किशोरीलाल मालाकार की रिपोर्ट पर से थाना हीरानगर में अपराध क्रमांक ११८/१० धारा ३०२ भादवि पंजीबद्व कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व विवेचना प्रारंभ की गई थी। मृतक के भाई निर्मल मालाकार के कथन एवं घटना स्थल के निरीक्षण के उपरांत पाया गया कि मृतक का मोबाईल, सिल्लक एवं जेवरात भी आरोपियों द्वारा लूट कर ले गये है जिस पर से धारा ३९४ भादवि बढाई गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसे संवेदनशील प्रकरण में लेकर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मंकरद देउस्कर,, श्री महेश चन्द जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व, श्री अरविन्द तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्र सिंह डीएसपी क्राईम एवं श्री जयवीर सिंह भदौरिया नगर पुलिसअधीक्षक परदेशीपुरा के नेतृत्व में १६ टीमे गठित की गई। सभी टीमो की सतत मेहनत एवं कई व्यक्तियों से बातचीत करने पर पाया गया कि गौरी नगर में रहने वाला पपैया मृतक की दुकान के पास घंटो खडा रहता था तथा आवारा बदमाश तथा संदिग्ध है। पुलिस द्वारा पपैया की पतारसी पर घर पर नहीं मिला। पपैया की तलाश में उसके साथियों के यहां दबिश देने पर ज्ञात हुआ कि पपैया के साथी सचिन उर्फ सलमान, टोना उर्फ विजय भी घटना दिनांक से फरार है। दिनांक १४.४.२०१० नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जो कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व के कार्यालय में थे, को श्री सलीम खान, सहायक उप निरीक्षक थाना परदेशीपुरा से सूचना मिली कि आरोपी विजय बाम्बे हास्पिटल तरफ आटौ में बैठ कर जा रहा है । प्राप्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री महेशचन्द जैन एवं नगर पुंलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री भदौरिया द्वारा तत्काल बाम्बे अस्पताल के पास पहुंच कर संदिग्ध विजय को पकडा और कई धंटो की लगातार की पूछताछ के बाद विजय टूटा और उसने अपने साथी पपिया, सचिन उर्फ सलमान एवं टोना के साथ मिलकर राजेश मालाकार परिवार की हत्या एवं घर से मोबाईल, चांदी के जेवरात एवं दुकान की सिल्लक लूटकर भागना बताया।मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कि सलमान एवं टोना चित्तोड से इन्दौर शाम ४ बजे की ट्रेन से आने वाले है तो आरोपियों की तलाश हेतु निरीक्षक थाना प्रभारी हीरानगर श्री बीपीएस परिहार के नेतृत्व में एक टीम उज्जैन भेजी गई एवं एक टीम लक्ष्मीबाई नगर में लगाई गई। तभी सूचना मिली की सलमान एवं टोना रतलाम में पकडे गये है जिन्हे इन्दौर लाया गया। आरोपी विजय, सचिन उर्फ सलमान एवं टोना से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होने अपने साथी पपिया के साथ मिलकर मालाकार परिवार की हत्या एवं लूट की बात स्वीकार की। आरोपी टोना उर्फ राजेन्द्र पिता रविन्द्र सिंह गौतम उम्र २४ साल निवासी १२ पुराना गौरी नगर इन्दौर २. सचिन उर्फ सलमान पिता विजयसिंह चौहान, उम्र २६ साल, निवासी ३९ पुराना गौरी नगर इन्दौर एवं विजय पिता कमल कुशवाह उम्र २२ साल निवासी अंजली नगर भमौरी को पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर उनसे लूटा गया मोबाईल दुकान की सिल्लक एवं जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब की बरामदगी की जा रही है। आरोपी पपिया की गिरफतारी हेतु पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है। शहर को झकझोर देने वाली इस अतिसंवेदनशील घटना का ४ दिन में खुलासा देने वाली पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरूस्कृत किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment