इसी बीच सूचना मिली कि सन् २००५ में पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा सात नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल ६ प्रकरणों में चोरी गये सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये थे, किन्तु उस गिरोह का सरगना भगवानसिंह पिता रामसिंह निवासी बुद्ध नगर इन्दौर घटना समय से ही फरार चल रहा हैं एवं इस बीच वह अपना नाम बदलकर सुनील रख लिया हैं। जिसे पकड़ने के लिये सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय, प्र०आर० जगदीश, आर० विनोद शर्मा, जितेन्द्रसिंह, अरविन्द द्विवेदी को लगाया गया। टीम को आज सूचना मिली की बदमाश भगवानसिंह एक हीरो होण्डा स्प्लेण्डर जिस पर एमपी ०९ जेके ६९७३ नंबर लिखे हैं, से महू नाके की ओर से जबरन कालोनी की ओर जा रहा हैं, सूचना पर से टीम द्वारा थाना प्रभारी जूनी इन्दौर आनंद यादव से मदद ली जाकर उनकी टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी भगवानसिंह पिता रामसिंह चौहान उम्र २१ साल नि० ४३५ बुद्ध नगर इन्दौर को पकड़ा जाकर आरोपी के पास मिली मो०सा० के संबंध में पूछताछ किया गया तो आरोपी ने उसे इन्दौर शहर से ही चुराकर लाना बताया, जिसने पूछताछ पर सन् २००५ में अपने साथी १. सुभाष पिता साधुराव मराटा २. विजय पिता श्यामराव ३. मनोहर पिता मधुकर राव ४. संजय पिता रामचंद्र ५. धरमपल उर्फ धम्मा पिता नामदेव ६. सिद्धू पिता महादेव के साथ मिलकर अन्नपूर्णा क्षेत्र में की गई नकबजनियों के संबंध में उसके हिस्से में आया माल इन्दौर शहर में ही अपनी मां गीताबाई के माध्यम से बेचना बताया। आरोपी ने एक अन्य मो०सा० हीरो होण्डा स्प्लेण्डर जेसी ६१८१ को भी चुराकर लाना बताया जो बरामद पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा की गई हैं । आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं, जिससे अन्य नकबजनी व वाहनचोरी की घटनाओं की जानकारी मिलने की संभावना हैं। आरोपी पुलिस थाना अन्नपूर्णा के १. अप०क्र० ६४/०५ धारा ४५७,३८० भादवि, २. अप०क्र० ११३/०५ धारा ४५७,३८० भादवि ३. अप०क्र० २४०/०५ धारा ४५४,३८० भादवि में दिनांक ११.६.०५ से फरार चल रहा हैं। आरोपी को पुलिस थाना अन्न्पूर्णा के सुपुर्द किया जा रहा हैं।
No comments:
Post a Comment