Tuesday, March 2, 2010

जुऑ खेलते हुए ४१ जुॅआरी गिरफ्तार, ३९ हजार से अधिक रूपये बरामद

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सब्जी मण्डी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मेहबूबखान, बाबूखां, अजीनखान, रघुवीरसिह, रूपेश, विनय, माधवकृष्ण, जगदीश, अजय, राजेन्द्र, हितेन्द्र, तथा कमलेश कुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३ हजार   रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम गुर्जरखेडा महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजेश, संदीप, मनीष, दीपेन्द्र, सोनू, राजेन्द्र, संजय, राकेश, चन्द्रप्रकाश, तथा पवन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पांॅच हजार ३०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।  पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू गोविन्द कालोनी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले योगेश, संतोष, शैलेन्द्र, रवि, आशिष,मोनू,ललित, रवि, चरणसिह,तथा किशोरसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार ८५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केन्सर अस्पताल के पीछे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मेहबूब, अनवर, तथा वासुदेव को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ८१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।  पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को खण्डवा रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजेश, संजय, राकेश, अंकित, रवि, तथा बद्रीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार  ९३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment